एडिशनल एसपी सहित पूरा परिवार, डॉक्टर दंपति पॉजिटिव आए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोनावायरस संक्रमण में भीलवाड़ा में जबरदस्त कहर ढा रखा है इस वायरस के संक्रमण से आमजन से लेकर राजनेता, प्रशासनिक , अधिकारी पुलिस अधिकारी कोई भी अछूता नहीं बचा है यही नहीं स्वयं इसका इलाज करने वाले डॉक्टर तक भी पॉजिटिव आने लग गए हैं और यह सिलसिला अभी लगातार जारी है ।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शहर में लगे कोरोना के शतक की सूची में पुलिस विभाग के दूसरी पायदान के अधिकारी अर्थात एडिशनल एसपी स्वयं और उनका पूरा परिवार पॉजिटिव निकल आया इससे उनके आसपास संपर्क में आने वाले तथा कार्यालय में खलबली सी मच गई है वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के सुप्रीमो अपनी पत्नी सहित पॉजिटिव आ गए हैं और कांग्रेस के एक और जिले के नेता भी पॉजिटिव आ गए हैं । इन सबके पॉजिटिव आने की खबर शहर में खुसुरू-फुसूर कानाफूसी चल रही है

सोचने वाली बात

अब हर आमजन को यह सोचना होगा और गंभीरता से मनन करना होगा कि कोरोना संक्रमण साधारण नहीं है तो साथ ही इससे सावधानी ही बचाव है यह संक्रमण कभी भी किसी को भी उसकी लापरवाही से अपनी चपेट में ले सकता है

अपील

दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम आमजन से अपील करता है कि वह मास्क लगाएं सैनिटाइज करें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा किसी भी वस्तु को छुए नहीं और सोने की स्थिति में हाथ को साबुन से धोएं अपने आसपास गंदगी ना होने दें जरा सी भी सर्दी जुखाम बुखार हाथ पैर में दर्द बदन दर्द गले में दर्द होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और चिकित्सक की सलाह लें

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम