एबीवीपी के राष्ट्रीय द्वारा महिला स अश्लील हरकत व अभ्रदता का किया विरोध प्रदर्शन,, ज्ञापन दिया

Bhilwara News। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर एवं गल्र्स काॅलेज इकाई अध्यक्ष प्रिया जीनगर के नेतृत्व मंे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

छात्रसंघ प्रत्याशी आयुषी तिवारी ने बताया कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. एस सुब्बैया द्वारा एक महिला के साथ अश्लील हरकत व अभ्रदता की गई जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है तथा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जो कि अशोभनीय हरकत पर महिला ने थाने मंे एक रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन उस पर अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करते हुए मामले को दबाने के लिये महिला को रिपोर्ट वापस लेने के लिये डराया एवं धमकाया जा रहा है।

छात्रसंघ प्रत्याशी चन्दा नायक ने बताया कि अगर उस महिला की जगह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बहन या बेटी होती तो मुकदमा भी दर्ज हो जाता तथा उसके हाथ पांव तोड़ दिए जाते और उस पर इतनी धाराएं लगा दी जाती जिससे उसकी जिन्दगी भर बाहर नहीं आ सकता। खैर अमित शाह जी मुकदमा दर्ज क्यों करेगें क्योंकि वो खुद भी गुंड रहे हुये है तो गुडांे का समर्थन तो करेगंे ही।

विकास खोईवाल के अनुसार प्रदेश सचिव भावेश पुरोहित ने बताया कि एबीवीपी का पूरा नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नहीं होकर अखिल भारतीय बेशर्म परिषद्, गुण्डा परिषद्, महिलाओं को अपमानित करने वाली परिषद् है। अगर अब भी केन्द्र सरकार एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सुब्बैया को गिरफ्तार कर पदमुक्त नहीं करती है तो एन.एस.यू.आई. द्वारा प्रदर्शन ओर उग्र किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान भावेश कुमार पुरोहित, राजकुमार खटीक, रामलाल गुर्जर, मनोज खटीक, लोकेश बसीटा, देवेन्द्र जोशी, प्रकाश जाट, तिलकराज खटीक, अभिषेक जोशी, निखिल खोखर, रवि खोईवाल, हेमन्त गुर्जर, मुकेश जांगिड़, राहुल चैधरी, सौरभ शर्मा, मयंक वैष्णव, हरीश, दिनेश, मुकेश गुर्जर, अजय खोईवाल, शुभम मल्होत्रा, विक्रम सिंह, अतुल शर्मा, विनोद गोस्वामी, गौतम गोस्वामी आदि उपस्थित थे।