जयपुर/ भीलवाडा/ भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी कार द्वारा ई गवर्नमेंट राजस्थान (e gov rajasthan)अवार्ड के लिए चुने गए हैं ।
राजस्थान सरकार ने आज पी गवर्नमेंट राजस्थान अवॉर्ड्स(e gov rajasthan) की घोषणा की है इसमें राजस्थान के 2 जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को विभिन्न केटैगरी ( श्रेणी ) के इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए चयन किए जाने की घोषणा की गई है।
सरकार द्वारा अवार्ड के लिए किए गए दो जिला कलेक्टर के घोषित नाम में भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जोधपुर के तत्कालीन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह शामिल है ।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी को जैसलमेर में तत्कालीन कलेक्टर के पद पर रहते हुएeSAJAG app डिस्ट्रिक्ट फेस्टिवल वेबसाइट बनाई थी उसी के लिए मोदी कोई अवार्ड दिया जा रहा है