आकस्मिक निरीक्षण में 34 राजपत्रित 163 अराजपत्रित कार्मिक मिले अनुपस्थित 

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा । राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय निरीक्षण विभाग के शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चन्द्र परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने गुरूवार को प्रातः 09.40 बजे जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

शासन उप सचिव परेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर अवस्थित कार्यालयों की संघारित 59 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। इन कार्यालयों के कुल 153 राजपत्रित में से 34 एवं 634 अराजपत्रित में से 128 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इनमें 22.22 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 20.18 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम