डाॅ. अर्चना सुसाइड मामला – कल देशभर मे निजी और सरकारी चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों की हडताल ? भीलवाड़ा में आज कैंडल मार्च

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद चिकित्सक दंपत्ति के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर देने से अवसाद मैं आकर चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से असंतुष्ट होकर अब देशभर के डॉक्टर आक्रमक मूड में आ गए हैं और कल देशभर के सभी निजी और सरकारी चिकित्सक तथा नर्सिंग कर्मी हड़ताल पर रहेंगे । वही भीलवाड़ा में आज शाम को चिकित्सकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा ।

विदित है की राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लालसोट में स्थित आनंद हॉस्पिटल मैं एक प्रसूता कि अधिक रक्तस्राव और चिकित्सकों की उपचार के बाद मौत हो जाने पर खफा होकर भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करना और पुलिस द्वारा आनंद हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर संदीप उपाध्याय तथा उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज कर देना से तनावग्रस्त होकर अवसाद में आकर डॉ अर्चना शर्मा ने 29 मार्च को प्रथा दूसरे दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना से पूरे प्रदेश में राजनीति गरमा गई और चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा चिकित्सक आंदोलन पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया इसको देखते हुए सरकार ने अपने बचाव में और मामले की गंभीरता को भांपते हुए दौसा एसपी पता लालसोट डिप्टी एसपी को एपीओ कर दिया और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया तथा भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन चिकित्सकों का आक्रोश और विरोध थमा नहीं है चिकित्सकों का कहना है कि यह कार्यवाही तो मात्र ठंडे झींटे है चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उनको सही जांच हो कर दोषियों को सजा मिले तथा आने वाले समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर ठोस कानून और निर्देश जारी हो इसी को लेकर कल राजस्थान सहित देशभर के निजी चिकित्सक और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक तथा नर्सिंग कर्मी हड़ताल पर रहेंगे
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

दूसरी ओर इस घटना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज शाम को भीलवाड़ा के सभी डॉक्टर सूचना केंद्र से एक कैंडल मार्च निकालेंगे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम