शाहपुरा में जिला स्तरीय विज्ञान मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ

liyaquat Ali
3 Min Read

Bhilwara anews / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) : जिले के  शाहपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 52 वीं जिला स्तरीय(52nd District Level) विज्ञान ,गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी(exhibition ) का उद्घाटन पूर्व विधायक महावीर जीनगर (Former MLA Mahavir Genegar ) के मुख्य अतिथि में, नगर पालिका अध्यक्ष किरण तोषनीवाल की अध्यक्षता में व जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, भीलवाड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा, शाहपुरा के एसीबीईओ जब्बार खां देशवाली विशिष्ट अथितियों की गौरवमयी उपस्थिति के मध्य समारोह पूर्वक  आयोजित हुआ।

Block Congress President Dilip Gurjar

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीनगर ने कहा कि यह युग विज्ञान का युग है, बाल वैज्ञानिक ऐसे आयोजन से अपनी प्रतिभा को और धार देंगे, इस मेले के सफल आयोजन की कामना करता हूँ। पालिका अध्यक्ष किरण तोषनीवाल ने कहा कि बाल वैज्ञानिक कमियों को दूर करे, असफलता से निराश होने की बजाय सीखें और अपने मॉडल को सुधरे रूप में प्रस्तुत करें और दुनिया की आवश्यकता पूर्ती में आपका आइडिया अहम कड़ी बने।

इस बात का ध्यान भी अपेक्षित है कि हमारे पर्यावरण पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर (Block Congress President Dilip Gurjar) ने कहा कि बाल वैज्ञानिक देश का भविष्य है, इनको समय पर प्रोत्साहन देने की जरूरत के साथ ही अध्यापकों को इनके माध्यम से देश की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कराना चाहिए।

मुख्य जिला शिक्षाधिकारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बदलते दौर में बदलती समस्याओं के निराकरण के लिए सीमित समय मे निश्चित लक्ष्य तक पहुचने के लिए वैज्ञानिक सोच को विज्ञान मेले ऐसे आयोजन है इसका लाभ बाल वैज्ञानिक उठाएं ।

मेला संयोजक पवन कुमार बांगड़ ने बताया कि सीनियर वर्ग में 21 जूनियर वर्ग में 19 विद्यालयों के करीब 90 विद्यर्थियों ने भाग लिया। मेला सहप्रभारी राजीव सुवालका ने बताया कि 6 थीम में मॉडल, क्विज प्रतियोगिता, व सेमिनार का आयोजन इस मेले के मुख्य आकर्षण होंगे। मेले का समापन 20 नवंबर को होगा। तब तक सुबह कोई भी अवलोकन कर सकता है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.