भीलवाड़ा/ रांगोत्सव कार्यक्रम प्रारंभिक एवम माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों में कलात्मक प्रतिभा को पहचाने ,पोषित करने,प्रस्तुत करने,कला को बढ़ावा देने की पहल , समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना 2023-24 में अनुमोदित गतिविधि रंगोत्सव का आयोजन नवाचारी गतिविधि के रूप में अति जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाडा के तत्वाधान में जिला स्तरीय रंगोत्सव 2023 कार्यक्रम सेठ मुरलीधर मानसिंहका रा.बा. उ.मा. वि. भीलवाडा में कल शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक ने बताया की रंगोत्सव में छः प्रकार की विधाएं – संगीत (गायन) शास्त्रीय , संगीत ( गायन) लोक पारंपरिक , संगीत (वादन) शास्त्रीय संगीत,संगीत (वादन) पारंपरिक लोक संगीत,शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण (TLM),अध्यापन/शिक्षण विधा आयोजित की जाएगी। सीडीइओ अरुणा गारू ने बताया की रंगोत्सव में भीलवाड़ा जिले के समस्त राजकीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षिका जो लोक कला, संस्कृति, गायन,वादन में रुचि रखते है भाग ले सकेंगे।
इस कार्यक्रम के प्रभारी एपीसी दिनेश कोली तथा सह प्रभारी विनोद खोईवाल के अनुसार रंगोत्सव में राजकीय विद्यालयों से एक प्रतिभागी एक विधा में ही भाग ले सकेंगा।