जिला बाढ नियंत्रण कक्ष शुरू, यहां करें फोन

भीलवाड़ा/ आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देषों के तहत 15 जून से जिला मुख्यालय पर बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित है। बाढ नियंत्रण कक्ष जिला कलेक्टेªट कार्यालय के कमरा न0 112 में तीन पारियों में (24ग7) घण्टे संचालित है, जिसके दूरभाष न0 01482-232671है। टोल फ्री नंबर 1077 है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव ने श्री भवरलाल आमेटा, सहायक निदेशक, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग को जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। श्री आमेटा के मोबाईल नं. 94612-94941 है।

जिले में आपदा स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा हेतु नागरिक स्वयंसेवकों की टीम के लिए श्री गोपाललाल बागड़, चीफ वार्डन आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, को नियुक्त किया है। श्री बांगड़ के मोबाईल नं. 98292-85019 है। सहायक के रूप में श्री रामरतन बैरवा कनिष्ठ सहायक, जिनके मोबाइल नंबर 87694-55250 है कार्य करेंगे।नागरिक सुरक्षा विभाग का ई-मेल आईडी [email protected] है।