भीलवाड़ा शहर सहित जिला बंद, शहर में पुलिस ने शुरू की सख्ती, बंद समर्थको की धरपकड शुरू

भीलवाड़ा / सकल हिंदू संगठन समाज और भाजपा ने भाजपा की महिला नेत्री की गिरफ्तारी और शहर सहित जिलेभर में हिंदू संगठनों पर पुलिस और प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज भीलवाड़ा शहर और जिले के बंद के आव्हान का असर शहर और जिले में देखने को मिला है ।

भीलवाड़ा शहर सहित जिला बंद, शहर में पुलिस ने शुरू की सख्ती, बंद समर्थको की धरपकड शुरू भीलवाड़ा शहर सहित जिला बंद, शहर में पुलिस ने शुरू की सख्ती, बंद समर्थको की धरपकड शुरू

वहीं दूसरी ओर शहर में पुलिस प्रदर्शनकारियों और आंदोलनकारियों के खिलाफ शक्ति के मूड में आ गई है और सूचना केंद्र चौराहे पर बंद के लिए जुटे समर्थकों प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

भीलवाड़ा में बंद को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श तूने शहर में पुलिस का बड़ी संख्या में जाब्ता तैनात कर दिया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है कलेक्टर मोदी और एसपी सिद्दू बराबर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

दूसरी ओर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन व्यापारियों से अपील कर रहा है कि वह अपने प्रतिष्ठान खोलें बंद समर्थकों से घबराए नहीं।