भीलवाड़ा/ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि श्री और नकद बांटने से विकास की धारा रुक जाती है और विकास अवरुद्ध होने से देश और प्रदेश पिछड जाते हैं ।
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने यह विचार भीलवाड़ा जिले से 20 किलोमीटर दूर देश में ज्योतिष नगरी के नाम से प्रसिद्ध कारोई मे सुमित्रा देवी बाबूलाल काबरा माहेश्वरी सेवा संस्थान के लोकार्पण करने के लिए संक्षिप्त प्रवास पर देर रात कारोई पहुंचे थे।
इस लोकार्पण कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने यह विचार व्यक्त किया और वर्तमान हालात और राजनीति की स्थितियों पर तंज करते हुए कहा कि देश और प्रदेश और गांव में विकास करने का काम सरकारों का है और ऐसे विकास सरकारों को करना चाहिए लेकिन हालात वर्तमान में यह है।
कि राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते सरकारें जनता को फ्री में समान बांटने और नकद राशि बांटने का कार्य कर रही है। अगर नकद राशि इस तरह बांटी जाएगी तो फिर खजाना ऐसे ही खाली हो जाएगा ऐसे में देश और प्रदेश में कैसे विकास होगा ? यह बहुत ही चिंता का विषय है और सोचने वाली बात है इस पर सभी को मंथन करना चाहिए ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सेवा संस्थान एक नई दिशा देगा और एक नई प्रेरणा देगा तथा सभी जातियों के लोगों के लिए यह भवन बहु उपयोगी साबित होगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर तहसील स्तर पर सभी दानदाताओं को इसी तरह आगे जाकर जन सहयोग करके सामुदायिक भवन, अस्पताल, प्याऊ ,धर्मशाला, इत्यादि बहु उपयोगी संस्थाओं का निर्माण करना चाहिए क्योंकि यह हमारी पुरातन संस्कृति भी है ।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांव के विकास के लिए लोग सामूहिक रूप से बैठकर अपने द्वारा कमाए हुए धन को जनसमाज में बहु उपयोगी सेवाओं में समर्पित करते आए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब सरकारे अस्पताल नहीं बनती थी, सामुदायिक भवन नहीं बनती थी, स्कूल नहीं खोलती थी तब इसी तरह गांव के लोग अपने धन का सदुपयोग करते हुए समाज को समर्पित करते थे और यह कारोई का सामुदायिक भवन भी इसी तरह की एक मिसाल है जो वर्षों तक प्रेरणा देता रहेगा।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विक्रम में अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से आने पर सफाई देते हुए कारोई ग्राम वासियों के प्रेम प्यार और आगुंतकों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष के कारोई स्थित सुमित्रा देवी बाबूलाल काबरा माहेश्वरी सेवा संस्थान का लोकार्पण करने के लिए हनुमान मंदिर चौक पहुंचने पर पंडित वासुदेव शर्मा ने विधिवत मंत्र कर के साथ उनकी अगवानी की तथा आकांक्षा सोमानी ने तिलक लगा।
पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया इसके बाद बताओ मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष में भवन के मुख्य दरवाजे पर तिलक लगाकर वहां बंधा हुआ मोली( रिबन) खोलकर लोकार्पण किया और भगवान गजानंद महाराज तथा महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण पट्टिका से पर्दा हटाकर 3 करोड़ की लागत से बने इस सेवा संस्थान को आमजन के लिए समर्पित किया इस रोकार्पण समारोह का मंच संचालन रमेश चंद्र बाहेड़िया व डॉक्टर देवेंद्र कुमावत ने किया।
इस कार्यक्रम को व्यवस्थित व सफल बनाने में जगदीश कब्र राधेश्याम मालीवाल शंकर लाल बहेड़िया और रामधन सोमानी माहेश्वरी युवा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।