शिक्षा निदेशक अग्रवाल ने विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि मेंकिया संशोधन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के आवेदन करने की तिथि में संशोधन कर इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने आदेश जारी किये।

प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) को कहा है कि संस्था प्रधान द्वारा 31 दिसंबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थियों की सूचनाऐं अपडेट कर 5 जनवरी तक सभी प्रस्तावों की जांच की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा 10 जनवरी को शालादर्पण पोर्टल पर आवेदन ऑनलाईन अपडेट करने के बाद अनुमोदित तथा सत्यापित किया जायेगा। अन्तिम तिथि 15.01.2023 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाईन किये प्रस्तावों की जांच की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि ऑटो प्रोसेस के प्रस्तावों की पुनः जांच के लिये अंतिम तिथि के उपरांत 05 दिनों का समय दिया जायेगा। कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने से वंचित रहेगा तो संबंधित संस्थाप्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम