Bhilwara News भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत जॉन 12 के वार्डों में सघन अभियान चलाकर मास्क वितरण किए गए। यूआईटी के सामने दो टीमें बनाकर मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों ठेले वालों एवं श्रमिकों को मास्क वितरित करते हुए दोनों तरफ की बस्तियों से होते हुए गायत्री आश्रम चौराहा सत्यम कंपलेक्स चौराहा सुभाष नगर विस्तार आदि में रोको टोको करके मास्क वितरण करके लोगों को जागरूक किया साथ ही घर-घर स्टीकर लगाने का कार्य लगातार जारी है ।

गायत्री आश्रम चौराहे पर डिप्टी सीएमएचओ एवं कोविड-19 के जिला प्रभारी घनश्याम चावला ने भी टीम के साथ मिलकर मास्क का वितरण किया तथा लोगों से समझाइश की एवं टीम के कार्य की सराहना की ।टीम में जॉन कोऑर्डिनेटर सुनील पोरवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक शिवकुमार घावरी, लायंस क्लब रूबी,सचिव डॉ अनीता आर्य, ललिता विजयवर्गीय, राजेंद्री राठी, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पारीक, एनसीसी कैडेट्स मोहित चौधरी एवं हनुमान सिंह, बीएलओ गौरव शर्मा, फिरोज खान, नितिन सुखवाल, कैलाश जी चावरिया, सागर मल्होत्रा, नितिन गारू, देवराज गौरण उपस्थित थे।