देश मे कोरोना से कब मिलेगी आमजन को राहत, कब होगा नियंत्रित और मुक्ति कब, पढ़े पूरी ख़बर

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bhilwara।देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पूरी तरह से सुनामी मचा रखी है और चारों ओर हा-हाकार मचा हुआ है । आम जनता पूरी तरह से खौफ के साए में जिंदगी जी रहा है । देश की भारत सरकार तथा राज्य सरकारें इस पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं लेकिन सरकारों के प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं ।

अब हालात यह है कि इस संक्रमण से लोग घुट घुट कर मरने लगे हैं और मौत का आंकड़ा भी पड़ने लगा है यहां तक की अब आमजन भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि हे प्रभु अब तो इस कोरोनावायरस से मुक्ति दो लेकिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं ।

इस कोरोना वायरस संक्रमण से देश को आमजन को कब राहत मिलेगी ? पर कब नियंत्रण होगा ? तक कब इससे मुक्ति होगी ? ऐसे सवालों को लेकर ज्योतिष नगरी कारोई के ज्योतिष और राजनीतिक भविष्यवाणी के चाणक्य पंडित गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय ने ज्योतिष और ग्रहों की चाल व गणना के आधार पर निष्कर्ष निकाला है और इन सवालों का जवाब निकाला है और दैनिक रिपोर्ट्स डाॅट काॅम से विशेष बातचीत मे आइए पढ़ते हैं कोरोनावायरस से मुक्ति राहत और नियंत्रण जैसे सवालों क्या है जवाब

कारोई स्थित वेद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के पंडित ज्योतिष गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय के अनुसार भारत में कोरोना महामारी की दुसरी लहर के प्रकोप से 29मई 2021 से कुछ हद तक सुधार आने लगेगा और आमजन को बड़ी राहत मिलने लगेगी इस रोग के सभी आँकड़े धीरे- धीरे करके नीचे आने लगेंगे व भारत के आमजन को कुछ हद तक राहत मिलना प्रारम्भ होगी ।

भारत सरकार व राज्य सरकारों के नियंत्रण में ये महामारी 16 जून 2021 के बाद आएगी ।। ज्योतिष उपाध्याय ने बताया की ग्रहों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 30 अप्रेल को पहले से वृषभ राशि में विद्यमान राहु के साथ बुध का आना व कुछ अंतराल में 4 मई 2021 को वृषभ में शुक्र का आना व 14 मई 2021 को वृषभ राशि में सूर्य का आना इन सभी ग्रहों के एक साथ रहने से ग्रहण योग बना है व ब्रह्माण्ड में आँशिक कालसर्प दोष का कुछ समय के लिए निर्माण हो जाना व भारत की राशि धनु से बारवें भाव में केतु का रहना व शनि की साढ़े साती होने से इसका प्रभाव भारत के जनमानस पर सरकार पर भारत में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है ।

राहु व केतु दोनों ही ग्रह संक्रमण के कारक ग्रहों के संपर्क में बाकी ग्रहों के कारण ये महामारी उग्र रूप में देखने को मिल रही है व आमजन पर काल बन कर कहर ढाने लगी लेकिन 29 मई 2021 को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेगा इसके बाद ग्रहों का बदलाव इस महामारी के प्रकोप को कम कर देगा व यहीं से भारत में कोरोना महामारी में कमी आने लगेगी ।

ज्योतिष उपाध्याय ने बताया की15 जून 2021 के बाद सूर्य राशि परिवर्तन करके राहु से अलग होकर मिथुन राशि में सूर्य प्रवेश कर जायेगा यहीँ से भारत सरकार व राज्य सरकारों के कोरोना महामारी के हालात नियंत्रण में आ जायेंगे व आम जनजीवन धीर धीरे 7 जुलाई 2021 तक पटरी पर आने लगेगा

लेकिन संक्रमण के कारक ग्रह राहु व केतु के राशि परिवर्तन तक ये कोरोना महामारी विश्व में किसी न किसी रूप में रहेगी जो 14 अप्रेल 2022को राहु व केतु ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे व 30 अप्रेल 2022को शनि राशि परिवर्तन करके स्वराशि कुम्भ में जाने के बाद भारत के ग्रह स्थिति में भी परिवर्तन आ जायेगा यहीँ से 30 अप्रेल 2022 यहीँ से विश्व में कोरोना महामारी खात्मे की तरफ होगी व धीरे धीरे विश्व में कोरोना से मुक्ति के योग बनते हैं ।

अपील

ज्योतिष उपाध्याय ने विश्व के तमाम जनमानस से अपील कि है की आप सभी मास्क हरहाल में लगाये 2 गज की दूरी रखें व सेनेटाइज का प्रयोग करें व अपने देश की सरकारों व राज्य सरकारों की कोरोना गाइड लाइन का पालन करें पुलिस प्रशासन व डॉक्टर्स व मेडिकल टीमों का सहयोग करें
आपकी सजगता ही कोरोना महामारी पर अत्तिशीघ्र नियंत्रण कर पायेगी यह एक संक्रमित रोग है सावधान रहें सुरक्षित रहें तथा आमजन वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा लगवाए व सजग रहे

 

वेद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र
प गोपाल उपाध्याय कारोई
मो 9461532353

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम