देश भक्ति गीत ने भरा जोश, बॉलीवुड व राजस्थानी गीतों ने बांधा संमा, झूमे दर्शक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ नगर परिषद भीलवाड़ा (Nagar Parishad Bhilwada) द्वारा शहर के प्राचीन व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव मंदिर (Harni Mahadev Temple) प्रांगण में आयोजित महाशिवरात्रि के तीन दिवसीय मेले के पहले दिन आयोजित बॉलीवुड व राजस्थानी सांस्कृतिक (bollywood and rajasthani cultural) संध्या ने ऐसा समा बांधा की दर्शक थिरकने पर विवश हो गए ।

Desh bhakti songs filled with enthusiasm, Bollywood and Rajasthani songs tied the knot, the audience danced

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद वॉइस ऑफ राजस्थान महेंद्र अलबेला ने महाकाल भोलेनाथ की भक्ति गीतअजब तेरी है माया भोले बाबा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया इसके बाद अलबेला ने अतिथियों और दर्शको का स्वागत गीत केसरिया बालम पधारो म्हारो देश से मेले के अतिथियों का स्वागत किया ।

[सीएम अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला,बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों को मिलेगा मंत्री का दर्जा]

 

कार्यक्रम मे स्वर कोकिला लता मंगेशकर और गीतकार व संगीतकार बप्पी लहडी( बप्पी दा) को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए रेखा राव ने लता जी को समर्पित गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख मे भर लो आसूं गाकर माहौल को एकदम भावनात्मक पूर्ण बना दिया और वातावरण मे बप्पी दा की याद ताजा कर दी ।

Desh bhakti songs filled with enthusiasm, Bollywood and Rajasthani songs tied the knot, the audience danced

रेखा राव ने कलर्स टी वी पर प्रसारित चर्चित धारावाहिक बालिका वधू का टाइटल गीत छोटीसी उम्र मे पणाइ रे बाबोसा म्हारो कांई कसूर… गीत गाया तो पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा, महेंद्र अलबेला ने जब देश भक्ति गीत संदेशे आते है तुम कब आओगे..की प्रस्तुति ने ऐसा देश भक्ति का संमा बांधा की पूरा वातावरण जोशीला हो गया । अंतरराष्ट्रीय भवाई कलाकार कुणाल गंधर्व की प्रस्तुति ने तो कार्यक्रम को ऊंचाईयां देते हुए भीलवाडा के अंतरराष्ट्रीय भवाई कलाकार स्वर्गीय छोगा भाई की याद ताजा कर दी और सभापति राकेश पाठक ने स्वंय मंच पर आकर कुणाल गंधर्व की तुलना स्वर्गीय छोगा जी से की ।।

Desh bhakti songs filled with enthusiasm, Bollywood and Rajasthani songs tied the knot, the audience danced
रेखा राव ने पीली लुगडी का झाला.. तथा और महेंद्र अलबेला के साथ आपा तो मेला मे चालंगा..आदि कई एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी तथा नृत्यागंना मोनिका, तारा ,रानी ,भावना ने अलग-अलग राजस्थानी व बालीवुड नृत्य देकर ऊंचाईयां दी ।।

कार्यक्रम का संचालन कर रही त्रिशा झा ने जाने अपनी जादुई आवाज से कार्यक्रम को ऐसा बांधे रखा है कि दर्शक चाह कर भी स्थान नहीं छोड़ पाए।

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और आयुक्त दुर्गा कुमारी तथा परिषद के अधिकारियों और कार्मिकों ने कलाकारों का राजस्थानी संस्कृति के तहत स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में इस सांस्कृतिक संध्या के सूत्रधार चांदनी एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स के निदेशक चेतन ठठेरा ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक आयुक्त दुर्गा कुमारी पता नगर परिषद प्रशासन का आभार और धन्यवाद प्रकट किया ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम