भीलवाड़ा / उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने आज अपने दो दिवसीय भीलवाडा प्रवास के दूसरे दिन अपने निकटतम डॉक्टर कुलदीप नाथावत के विजय सिंह पथिक नगर स्थित नाथावत अस्पताल पहुंचे ।
नाथावत अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के निदेशक और मालिक डॉक्टर कुलदीप नाथावत और उनकी पत्नी डॉक्टर हर्षा चौहान ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का आत्मीय स्वागत किया इसके बाद उपमुख्यमंत्री बैरवा ने अस्पताल के वार्ड में जाकर रोगियों से भी बातचीत की और बाद में डॉक्टर नाथावत और उनकी पत्नी डॉक्टर श्रीमती हर्षा चौहान के साथ बैठकर जलपान किया ।
करीब आधा घंटे से अधिक तक वार्तालाप किया । अस्पताल में उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा पार्षद रेखा पुरी सहित के भाजपा पदाधिकारी के अलावा डाॅ. नाथावत के डॉक्टर मित्र भी मौजूद थे ।
विदित है कि उपमुख्यमंत्री बेरवा और डॉक्टर नाथावत एक ही गांव के रहने वाले और निकटतम है इसलिए उपमुख्यमंत्री बैरवा आज भीलवाड़ा प्रवास पर डॉक्टर नाथावत के अस्पताल पहुंचे ।