भीलवाड़ा में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात, दो बाइक पर सवार चार लुटेरे नकाबपोश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग रोड पर शुक्रवार को दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश लुटेरों ने चलती कार का कांच फोड़कर 14 लाख रुपये भरा बैग लूट लिया।

घटना तब हुई जब राजेंद्र मार्ग रोड पर स्थित डीपी ज्वेलर्स के दो कर्मचारी 14 लाख रुपये से भरा बैग कार में लेकर पुर रोड एसके प्लाजा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा करवाने जा रहे थे।

लूट की इस वारदात के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित जापता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी का बोलना शुरू किया।

राजेंद्र मार्ग क्षेत्र में स्थित डीपी ज्वेलर्स के दो कर्मचारी भेरुलाल कुमावत और भगवतीलाल जीनगर बैंक में 14 लाख का केस लेकर कार से पुर रोड एसके प्लाजा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा करवाने जा रहे थे।

इस दौरान राजेंद्र मार्ग रोड पर कूलहड चाय वाले के सामने से दो नकाबपोश बाइक सवारों ने कार को रुकवा लिया इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए। और आते ही कार का शीशा तोड़कर की गोद में रखा 14 लाख रुपए छीन लिया और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, शहर सीओ भंवर रणधीर सिंह, शहर कोतवाल दुर्गा प्रसाद दाधीच मौके पर मय जाप्ता पहुंचे और वारदात स्थल के पास एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले की जानकारी ली।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर इस घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम