
भीलवाड़ा / भीलवाड़ा शहर में बदहाल सड़कें जगह-जगह खड्डे टूटी फूटी सड़कें सीवरेज के कारण खड्डा खोदने के बाद घटिया सड़क निर्माण के कारण हो रहे हादसे को लेकर स्थाई लोक अदालत में राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने एडवोकेट गोपाल सोनी के मार्फत 31 अगस्त को प्रकरण संख्या 2068 /2022 में जिला कलेक्टर महोदय सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थाई लोक अदालत ने 8 सितंबर को जिला कलेक्टर नगर परिषद आयुक्त सचिव नगर विकास न्यास रूडीप के राजकमल बिल्डर्स को तलब किया है.
राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की सीवरेज ठेकेदारों द्वारा शहर में जगह-जगह कॉलोनियों के बीच में गहरे खड्डे किए, लेकिन ना ही उन खंडों को पूर्ण रूप से भरा ना ही उसकी मरम्मत किए बिना काम पूर्ण किए ,बिना सड़क बनाएं आगे से आगे कार्य करते रहें टूटी सड़कों के कारण धूल मिट्टी के गुबार उड रहे हैं जिससे अस्थमा सहित हृदय रोग की बीमारियां भयंकर बढ़ रही है ओर पूरे भीलवाड़ा शहर में जगह जगह बड़े-बड़े खड़े हो रहे हैं .
कहीं सड़क धस रही है कहीं चेंबर सड़क से ऊपर हैं कहीं कहीं पर खड्डा खोदने के बाद उन पर सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं किया जिससे कई व्यक्ति दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं सैकड़ों व्यक्तियों की कार स्कूटर टेंपो टूट-फूट चुके हैं. सीवरेज कार्य के अलावा भी भीलवाड़ा शहर में सैकड़ों स्थानों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद आयुक्त नगर विकास न्यास सचिव की है.
इस केस के माध्यम से राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने भीलवाड़ा शहर की बदहाल सड़कें जगह-जगह हो रहे जानलेवा खडडे क्षतिग्रस्त सड़कें की मॉनिटरिंग के लिए विशेष समिति बनाकर कर अति शीघ्र समस्या का समाधान करने की गुहार कोर्ट में लगाई है साथ ही भीलवाड़ा शहर में वर्तमान क्षतिग्रस्त सड़कों की कार्य योजना एवं प्रगति रिपोर्ट भी तलब करने के लिए कहा है साथ ही अब तक कितना कार्य किया गया और कितना कार्य शेष है इसकी भी जानकारी मांगी है.