कलेक्टर मोदी शिक्षा को लेकर सख्त व गंभीर, निष्पादक समिति बैठक मे प्रवेशाेत्सवव ठहराव के मुद्दे पर..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रवेशोत्सव सर्वे, विद्या प्रवेश को लेकर समीक्षा की गई।

 

बैठक में मोदी ने पूर्व में नामांकित व बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने तथा स्कूल नहीं जा रहे बच्चों का स्वास्थ्य सर्वे करने व आगे नियमित प्रवेश के लिए डिजिटल डेटाबेस का निर्माण संबंधी दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी व एजुकेट गर्ल्स एनजीओ के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने नामांकन के बाद उन बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

 

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा योगेश पारीक ने सीटीओ सर्वे एप्प की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सर्वे एप्प प्रशिक्षण मे जिले के 7768 शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय 140 अधिकारी/कार्मिक को 3-3 ग्राम पंचायत अवलोकन हेतु आवंटन कर दिये गये है एवं उनके द्वारा अवलोकन किया जा रहा है।

 

एजुकेट गर्ल्स एनजीओ के प्रतिनिधि ने बताया कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध सर्वे सीटीओ एप्लीकेशन के माध्यम के बच्चो को नामांकित करने व उनका स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी किया जा रहा है। एप्लीकेशन के उपयोग संबंधी जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। प्रत्येक ब्लॉक में समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा एक सर्वेयर को प्रशिक्षण दिलाया गया। ब्लॉक स्तरीय परीक्षण उपरांत पीईईओ स्तर पर सभी शिक्षकों को इस ऐप के लिए प्रशिक्षित किया गया।

 

बैठक में जिला परिषद सीईओ श्रीमती शिल्पा सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पवन नानकानी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा योगेश पारीक सहित शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम