कलेक्टर मोदी ने भीलवाडा ज़िले में किया धुआंधार दौरा, औचक निरीक्षण  

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / जिला कलक्टर  आशीष मोदी शनिवार को सुबह से देर शाम तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे। इस दौरान  मोदी ने बनेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रायला में दो नरेगा स्थलों में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रायला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुलाबपुरा का भी औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर श्री मोदी ने बनेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रायला में धर्म तालाब में मनरेगा के तहत चल रहे अमृत सरोवर विकास कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के लिए छाया, पेयजल की व्यवस्था, मेडिसिन किट व सैनेटरी नेपकीन, श्रमिकों के बच्चों के लिए लगे स्विस टैंट तथा अन्य सुविधाओं की जांच की। उन्होंने मौजूद महिला मेट से उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की। जांच के दौरान सभी श्रमिक उपस्थित पाये गए। श्री मोदी ने मस्टररोल, जाॅब कार्ड में एंट्री के संबंध में भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी श्रमिकों द्वारा नरेगा स्थल पर जाॅब कार्ड लाया जाना सुनिश्चित करें।

 

जिला कलक्टर ने सामुदायिक भवन के पास चल रहे नरेगा कार्याें की जांच की। जांच के दौरान कार्य में अनियमितताएं पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ तथा जेटीए को कार्य में सुधार के आदेश दिए।

स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

इसके पश्चात जिला कलक्टर राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रायला पहुंचे।

यहां उन्होंने ड्रग डिस्पैच काउंटर, कंप्यूटर कक्ष, प्रसव कक्ष, लेबोरेट्री, फीमेल वार्ड, डिलीवरी कक्ष की जांच की तथा निःशुल्क दवाई वितरण, एंट्री रजिस्टर, प्रसूति केस शीट, ममता कार्ड की जानकारी ली। श्री मोदी ने ड्रग डिस्पैच काउंटर पर दवाईयों के प्रविष्टि रजिस्टर की जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान को दवाईयों की आॅनलाईन प्रविष्टि करवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने संबंधी निर्देष दिए।  

आशा के काम ने दी समाज मे पहचान

जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र रायला में आषा सहयोगिनियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे, प्रसूति व कोविड टीकाकरण, परिवार नियोजन, नसबंदी के संबंध में बातचीत की। जिला कलक्टर ने आशाओं से एक सवाल पूछा कि आशा के क्षेत्र में आने के बाद जीवन में क्या बदलाव महसूस करते हैं? आषा कार्यकर्ता शमीम बानो ने जिला कलक्टर को कहा कि आषा के काम ने हमे अपने पति और परिवार से अलग समाज में एक पहचान दिलाई है। गांव की औरते हमें जानती है और उन्हें किसी भी तरह की स्वास्थ्य व अन्य समस्या आने पर वे हमसे सम्पर्क करती है।

जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद महिलाओं को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की बात कही जिससे जरूरतमंदों को मुफ्त ईलाज व जांच की सुविधा प्राप्त हो सके।

जन्म के दिन ही माता-पिता को उपलब्ध कराए जन्म प्रमाण पत्र

 

इसके पश्चात श्री मोदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा का दौरा किया। जहां उन्होंने प्रयोगषाला, जन्म-मृत्यु पंजीकरण कक्ष, भण्डार कक्ष, प्रसूति कक्ष, आॅपरेषन थियेटर व प्रसव कक्ष की जांच की। उन्होंने मौजूद चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि डिलेवरी होने के पश्चात बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता को जन्म के दिन ही उपलब्ध कराया जाये ताकि उन्हें अस्पताल के अनावष्यक चक्कर न लगाने पड़े। मौजूद चिकित्सकों द्वारा स्टाफ की कमी बताए जाने पर जिला कलक्टर ने जल्द समस्या का समाधान करने का आष्वासन दिया। जिला कलक्टर ने वार्ड में प्रसूताओ से बातचीत की तथा वहां पर भोजन, दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम