भीलवाड़ा । नगर परिषद क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित 4 आश्रय स्थलो पर बेघर/बेसहारा/कामगार मजदूर/ आश्रयविहिन व्यक्तियों के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है।
परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि इन सभी आश्रय स्थलों को अधिक सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाने के लिए प्रत्येक आश्रय स्थल के लिए 15 रजाई, 15 गद्दे 15 तकिये, 30 रजाई कंवर, 30 तकिया कंवर कुल 60-60 रजाई, गद्दे, तकिये एवं 120 कंवर नये क्रय किये गये।
जिस पर राशि 4,35,000 का खर्च किया गया है इन आश्रय स्थलों पर पलँग, टीवी, वाटर कूलर, लॉकर सहित लेथ बाथ की व्यवस्था पूर्व में ही उपलब्ध है। आश्रय स्थलों पर सम्पूर्ण साफ सफाई सहित ठहरने वाले व्यक्तियों को सभी आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध हो इसका पूर्ण ख्याल रखा जा रहा है,
दिसम्बर माह से ही अत्यधिक सर्दी प्रारंभ हो जाती है इसके लिए परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाकर रेल्वे स्टेशन/बस स्टेशन/ फुटपाथ या खुले आकाश में सो रहे व्यक्तियों को राजकीय वाहन मय टीम लगाकर उन्हे निकटतम आश्रय स्थल पर पहुॅचाया जाता है। इस वर्ष लगभग 180-200 व्यक्तियो को आश्रय स्थल तक पहूॅचाया गया है।