Bhilwara News / Dainik reporter : जिले के शाहपुरा में हिंदुस्तान जिंक(Hindustan Zinc), केयर इंडिया (Care India), वागधारा(Vagadhara),एवं महिला बाल विकास विभाग(Women Child Development Department) के संयुक्त तत्वाधान में खुशी परियोजना द्वारा बाल मेले (fair) का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुश्री श्वेता चौहान एवं विशिष्ट अतिथि केयर इंडिया भीलवाड़ा से प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमान अखिलेश दुबे राजेश बैरागी, चिकित्सा विभाग से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप दाधीच मनीष शर्मा एवं महिला बाल विकास विभाग से डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र तोलंबिया प्रदीप सिंह जाड़ावत के आतिथ्य में में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मेले में उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया बाल मेले के शुभारंभ में राजेश बैरागी द्वारा खुशी परियोजना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बाल मेले के आयोजन के उद्देश्य से पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि बाल मेला एक ऐसा मंच है जहां पर बच्चों को अपनी प्रस्तुति करने का अवसर मिलता है
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में आंगनबाड़ी का विशेष योगदान है साथ ही खुशी परियोजना द्वारा आयोजित बाल मेले की सराहना करते हुए प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खुशी परिजनों को बाल मेला आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी आंगनबाड़ी को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
मेले में शाहपुरा ब्लॉक की विभिन्न आंगनवाड़ियों से कार्यकर्ता व बच्चे उपस्थित हुए बच्चों के लिए खुशी परियोजना द्वारा आयोजित बाल मेले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया
जैसे कुर्सी रेस चम्मच रेस सब्जी पहचान बॉल प्रतियोगिता गुब्बारा सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया गया प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय रहे विजेताओं को खुशी परियोजना द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं के लिए भी कुर्सी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और उन्हें मैं भी प्रथम द्वितीय रहे रहे हो पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 60 केंद्रों से कार्यकर्ता व 180 बच्चों सहित खुशी परियोजना के सभी स्टाफ उपस्थित हुए।