चिकित्सा मंत्री आयेगें भीलवाड़ा, जिला कलेक्टर ने ली बैठक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma

Bhilwara News । चिकित्सा मंत्री व भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री डा. रघु शर्मा आगामी दिनों भीलवाड़ा आ रहे है। इसके लिए तैयारियां प्रांरभ हो गयी है। जिला कलेक्टर ने आज चिकित्सा विभाग की बैठक ली।
 कोविड़ 19 जनजागरण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है। सतर्कता नियमों के साथ जनजागरण अभियान को लेकर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने शुक्रवार को चिकित्सकों की एक अहम बैठक ली प्रिसिंपल मेडिकल ऑफिसर कक्ष में ली।

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित गांधी की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने पुष्प अर्पित किये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुस्ताक खान, पीएमओ डॉ.अरूण गौड ने भी गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किय। वहीं जिला कलेक्टर नकाते ने अस्पताल परिसर में नये बने रहे कोविड 19 हैल्प डेस्क में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसके बाद पीएमओ चेम्बर में कलेक्टर ने सीएमएचओ और पीएमओ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली। 


जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि महात्मा गांधी जयंती पर हमें कोरोना को हराने के लिए प्रण लेना चाहिए कि हमेशा मास्क लगाये और सॉशल डिस्टेसिंग की पालना करें। आज हमने कोविड 19 हैल्प डैस्क का निरीक्षण कर चिकित्सकों पदाधिकारियों की बैठक ली है। शनिवार को चिकित्सा मंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ.रघु शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड 19 जन जागरण अभियान की शुरूआत करेगें।हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम