चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डाॅ. शर्मा 3 से 5 तक भीलवाडा दौरे पर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news ।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) चिकित्सा शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्राी तथा जिले के प्रभारी मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा 3 से 5 अक्टूबर तक भीलवाडा दौरे पर रहेंगे।


जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. शर्मा 3 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12.00 जयपुर से रवाना होकर सायं 5 बजे भीलवाडा पहुचेंगे। डाॅ. शर्मा सायं 5 से 6 बजे तक पाॅलीटेक्निक काॅलेज भीलवाडा में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। सायं 6 से 8 बजे तक सर्किट हाउस में आगन्तुकों से मुलाकात एवं जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।


डाॅ. शर्मा 4 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक लेंगे। सायं 4 से 4.30 बजे तक कलेक्टेªट सभागार में डीएमएफटी की बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित होगा कार्यक्रमः
जिला कलेक्टर ने बताया कि पाॅलिटेक्निक काॅलेज में होने वाला कार्यक्रम कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइन की पूर्ण का पालना करते हुए आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में अधिकतम सौ लोग उपस्थित रहेंगे जिनकी बैठक व्यवस्था पर्याप्त दूरी बनाते हुए की गई है। जिले की प्रभारी सचिव के भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने की संभावना है।
डाॅ. शर्मा 5 अक्टूबर सोमवार को भीलवाडा से प्रातः 7.30 बजे टोंक के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम