सभापति पाठक की पहल, भीलवाड़ा मे नगर परिषद12 को निकालेगी तिरंगा यात्रा             

भीलवाड़ा/ देशभर मे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भीलवाडा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने एक और अभिनव पहल करते हुए नगर परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकालना का निर्णय लिया है । 

सभापति राकेश पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया की तिरंगा यात्रा 12 अगस्त 2022 शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे नगर परिषद चित्रकूट धाम से प्रारंभ होगी जो राजेंद्र मार्ग स्कूल के सामने से होकर मुरली विलास धर्मशाला होते हुए रेलवे स्टेशन होते हुए बालाजी मार्केट, महाराणा टॉकीज, सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा से पुनः चित्रकूट धाम नगर परिषद भीलवाड़ा में समापन होगा उक्त तिरंगा यात्रा में परिषद के अट्ठारह सौ कर्मचारी तिरंगा पगड़ी पहन कर हाथ में तिरंगा लिए हुए सम्मिलित होंगे।

उक्त यात्रा में शहर के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि ,पार्षद गण एवं अलग-अलग क्षेत्र के प्रबुद्ध जन भी सम्मिलित होंगे उक्त यात्रा हेतु अमृतलाल खटीक जिला परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

 

हर घर फहराएं तिरंगा

टोंक। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में 13 से 15 अगस्त के मध्य सभी घरों, कार्यालयों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। हर घर तिरंगा को जिले में पूरी सफलता के साथ क्रियान्वित करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी जिले वासियों से इस अभियान से दिल से जुड़ने की अपील की है।