
जहाजपुर (आज़ाद नेब) पालिका मण्डल की साधारण सभा बुलाने को लेकर आज नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने एक पत्रावली जारी कर सुरेंद्र मीणा को आदेशित किया कि पालिका मण्डल की साधारण सभा हुए लम्बा समय हो जाने से 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे पालिका सभा भवन में बैठक आयोजित की जाये।
गौरतलब है कि पालिकाध्यक्ष नरेश मीणा के कार्यकाल में पालिका बोर्ड की पहली बैठक 23 फरवरी 2021 को हुई थी। राजनीतिक खिंचतान के चलते इतना अरसां गुज़र जाने के बाद भी अभी तक पालिका बोर्ड की कोई बैठक आहूत नहीं की गई। पालिका बोर्ड बैठक नहीं होने से पालिका क्षेत्र के कई विकास कार्य अटके हुए हैं।
पालिका अध्यक्ष ने आमजन की भावनाओं को समझे हुए अधिषासी अधिकारी को बोर्ड बैठक बुलाने का आदेश जारी करते हुए इन बिन्दुओं पर के प्रस्ताव लिये जाने के लिए कहा है।
जिनमें स्व. विधायक शिवजी राम मीणा की प्रतिमा चावंडिया चौराहे पर स्थापित करने, प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत अधिक से अधिक जनहित के कार्य, सभी वार्डों में विकास कार्यों पर, पालिका क्षेत्र में भवंर कला तालाब की पाल पर पार्क निर्माण व सौन्दर्यकरण, हनुमान गढी क्षेत्र में सोन्दर्यकरण, नगर पालिका क्षेत्र में लाईट व सफाई व्यवस्था, आशा शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पदोन्नती, पालिका क्षेत्र में वृक्षा रोपण हेतु स्थान चयन, परिवीक्षाकाल जिन कर्मचारियों का पूर्ण हो गया है जिन्हे स्थाई ग्रेड देने पर विचार विमर्श किया जाएं।