अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाला सीसी निर्माण कार्य, आमजन ने की प्रशासन से अपील

जहाजपुर (आज़ाद नेब) मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत चार करोड़ रुपए की लागत के नगर में सीसी रोड़ का सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। आज बस स्टैंड पर शुरू हुए सीसी निर्माण कार्य अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाला एवं मनमाने तरीके से किया जाने वाला कार्य है।

नगर के कई लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर शुरू किए गए सीसी निर्माण कार्य से बस स्टैंड पर अतिक्रमण को बढ़ावा मिलेगा सीसी रोड का निर्माण बस स्टैंड पर निर्मित दुकानों से सटा होना चाहिए जो निर्माण कार्य चल रहा है वह दुकानों से तकरीबन 15 से 20 फीट की दूरी पर बनाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि दुकानदार छोड़ी हुई जगह पर अतिक्रमण कर अपने सामान रख देंगे जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानी होगी।

बस स्टैंड पर हो रहे सीसी निर्माण कार्य मनमाने तरीके से किया जा रहा है। नगर के लोगों ने अपील की है कि सीसी निर्माण दुकानों से सटा होना चाहिए।