भीलवाड़ा सांसद क्षेत्र के सातों विधानसभा सीट पर बसपा ने ठोकी ताल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News/ विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने के अंतिम समय अवधि के एक दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी बचपन भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सभी सात विधानसभा सीटों पर ताल ठोकते हुए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

बहुजन समाज पार्टी के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक प्रत्याशी मैदान में उतारने का निर्णय लिया था ।

इसी के तहत लगातार अधिकांश जिलों में प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है और आज इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो की दिशा निर्देश पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष में भीलवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषणा कर दी है।

जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा के अनुसार 

भीलवाड़ा विधानसभा सीट से कल्पना कुमारी

मांडल विधानसभा सीट से रामेश्वर लाल जाट

मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बख्तावर खटीक 

जहाजपुर विधानसभा सीट से भारती सिंह शेखावत

शाहपुर आरक्षित विधानसभा सीट से रमेश चंद्र मेघवंशी 

रायपुर -सहाडा विधानसभा सीट से कालू खां सलावट 

आसींद विधानसभा सीट से इन्द्रा चौधरी

बसपा द्वारा भीलवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित करने से इतना भी मुकाबले में और रोचकता आएगी और इसका असर प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस पर भी पड़ेगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम