बरस-बसर म्हारा इंद्रराजा , दो दिन बाद मानसून आने की संभावना

Bhilwara News। बरस बरस म्हारा इंद्रराजा राजा तू बरसा म्हारो काज सरया ऐसे ही राजस्थानी गीत कू साथ आमजन और किसान को अब बारिश का इंतजार है । प्रदेश में मानसून की गति धीमी पडऩे से पड रही उमस व तेज गर्मी से आमजन और किसान बहुत परेशान है ।

कई किसानों ने तो पहली बारिश के साथ ही बुवाई शुरू कर दी थी, मगर मानसून की लेट लतीफी से बोयी गई फसल भी चौपट होने के आसार बने है।

मौसम आगामी तीन चार दिनों में मानसून के फिर से सक्रिय होने के आसार जता चुका है। मगर कुदरत के आगे मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी कभी फीकी पड़ जाती है।

अमूमन राजस्थान में मानसून 15 जुलाई के आसपास ही सक्रिय होता देखा गया है। सावन का माह भी लगने वाला है। आषाढ़ बीत चुका है।

मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पूर्वाही चलने से मानूसन सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से चली हवाओं का पैटर्न बदल कर पश्चिम की तरफ हो गया है ।

जिससे मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। राजस्थान में 10 जुलाई से मेहर बरसेगी और विभाग की माने तो मात्र दो-तीन दिन बाद जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इससे राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

मौसम शुरू होने का पूर्वानुमान है। मानसून की एक बार एंट्री होने के बाद तीन-चार दिन तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इस दौरान तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आएगी, जिससे लंबे समय से चली आ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।