भीलवाड़ा रोडवेज डिपो मैनेजर के लिए दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार, मैनेजर से भी पूछताछ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने आज शाम को ही कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा रोडवेज डिपो के मैनेजर के लिए दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सूत्रों के अनुसार एक परिवादी ने शिकायत की कि सारथी योजना अर्थात रोडवेज बसों में प्राइवेट परिचालक लगाए जाते हैं और इन परिचालकों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाने के एवज में भीलवाड़ा राजस्थान पथ परिवहन निगम अर्थात रोडवेज डिपो के मैनेजर परमजीत सिंह राणावत रिश्वत की मांग कर रहे हैं और यह मांग दलाल बद्रीलाल भीलवाड़ा निवासी के जरिए की जा रही है।

शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज एसीबी की एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए डिपो मैनेजर राणावत के लिए दलाल बद्रीलाल को 8500 की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया ।

प्रारंभिक पूछताछ में दलाल उक्त राशि डिपो मैनेजर परमजीत सिंह राणावत के लिए लेना बताया राणावत वर्तमान में भीलवाड़ा में राजस्थान पथ परिवहन निगम डिपो के चीफ मैनेजर के पद पर नियुक्त है दलाल द्वारा यह खुलासा करने के बाद अब एसीबी चीफ मैनेजर राणावत से भी पूछताछ शुरू कर दी है ।

विश्व सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत यह रिश्वत का खेल का एक गिरोह लंबे समय से संचालित हो रहा है ऐसी संभावना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिल रही है इसकी भी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी रहने से विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम