भीलवाड़ा/ ( सुनील राठौड)/जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र की बड़लियास उप तहसील को क्रमोन्नत नहीं करने के विरोध में आज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया यही नहीं ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का बहिष्कार कर दिया तथा आज बड़लियास कस्बा भी बंद रहा और आक्रोशित ग्रामीणो ने टायर जलाकर विरोध भी जताया तथा रैली भी निकाली भीलवाड़ा पहुंचकर जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया।
बड़लियास उप तहसील को क्रमोन्नत नहीं करके सवाईपुर को तहसील बनाया गया जबकि 2 जुलाई को बड़लियास अंटाली उप तहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत किए जाने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर द्वारा भेजा गया था। इसके बावजूद भी राजनीति करण से सवाईपुर को जो एक छोटा सा गांव है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी छोटा होने के बावजूद नियम विरुद्ध तहसील का दर्जा दिया गया।
बड़लियास उप तहसील में 10 ग्राम पंचायतों के 31 राजस्व ग्राम व करीब 30,000 की जनसंख्या होने के बावजूद बडलियास उप तहसील को क्रमोन्नत न कर उपेक्षा की गई जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है । विरोध में आज सोमवार को तहसील बनाओ संघर्ष समिति की मौजूदगी में ग्रामीण कस्बे के बालाजी की बगीची में एकत्र हुए तथा आगे की रणनीति तय की।
इससे पूर्व संघर्ष समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडलियास खेल मैदान पर आयोजित द्वितीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल का बहिष्कार किया गया।इस दौरान खिलाड़ियों ने भी स्वैच्छिक रूप से बहिष्कार किया जिससे आयोजित हो रहे मैच बंद हुए किंतु विद्यालय का संचालन यथावत रहा।
इस दौरान बडलियास कस्बा पूर्णतया बंद है। संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने बडलियास चमन चौराहे पर टायर जला कर विरोध प्रकट किया।
तहसील बनाओ संघर्ष समिति द्वारा भीलवाड़ा स्थिति जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बालाजी की बगीची में समस्त ग्रामीण संघर्ष समिति के सदस्य एवं आसपास के गांव के लोग एकत्र हुए जो बसों के माध्यम से जहां से ज्ञापन देने हेतु भीलवाड़ा पहुंचकर कलेक्टर खो ज्ञापन दिया।
विरोध मे जीवा खेडा सूठेपा आमा गेंदलिया आदि ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। बडलियास अनिश्चित काल के लिए बंद घोषित किया गया।