प्रकृति और संस्कृति दोनों समाज के पोषक तत्व,22 जनवरी को घर-घर मनाए दीपावली – दिया कुमारी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आगमन पर जहां भाजपा द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं राजपूत समाज द्वारा भी उनका भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया दिया कुमारी ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति दोनों ही समाज के पोषक तत्व है और उन्होंने मंच से आवाहन किया कि के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है तथा उन्होंने मंच से यह भी आह्वान किया कि आगामी 22 जनवरी को घर-घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं ।उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंची जहां उन्होंने अपना संस्थान भीलवाड़ा द्वारा आयोजित हरित संगम 2024 पांच दिवसीय मेले में शामिल होकर मेले का अवलोकन किया और और मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा किपर्यावरण, जल संरक्षण और मातृशक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रकृति और संस्कृति के उत्थान के लिए जनजागरूकता का सराहनीय प्रयास है।

उन्होने कहा की सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु लोगों को प्रेरित करने का यह प्रयास निश्चित ही बेहतर परिणाम लाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पर्यावरण सरंक्षण एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस संस्थान द्वारा 3 हजार केन्द्रों पर जल संरक्षण के कार्यकम चलाए गए। साथ ही 60 लाख पौधे लगाकर 300 से अधिक स्थानों पर सघन पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय पर्यावरण प्रकल्प सह प्रभारी राकेश जैन भाई साहब, अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण जन संवाद प्रमुख सुरभी जी दीदी, अखिल भारतीय पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख गोपाल भाईसाहब, समस्त महिला स्वयं सेवी संस्थाओ के सदस्य मौजूद रहे।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय पहुंचने पर उनका भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को घर-घर ऐतिहासिक दीपावली मनाएं- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दिन घर-घर ऐतिहासिक दीपावली मनाएं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर राजस्थान में बहुमत से जीत कर सरकार बनाई है जिससे हमारा पहले से ज्यादा जनता के प्रति दायित्व एवं नई जिम्मेदारी बनती है जनता के कार्यों को लेकर हमारा व्यवहार एवं कार्यशैली बदलनी होगी उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी आने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लगकर नरेंद्र मोदी को बड़े बहुमत से जीताकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कहीं।

भाजपा जिला कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री के आने पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक गोपी मीणा ,उदय लाल भडाणा, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ,उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ,पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हमिद मोहम्मद शेख पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिह हाडा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी अंकुर बोरदिया आदि ने ने गर्म जोशी से स्वागत किया ।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का कुंभा छात्रावास में राजपूत समाज द्वारा भी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम