हजरत इमाम हुसैन की याद में रक्त मित्र समूह का रक्तदान शिविर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ हजरत इमाम हुसैन की याद में रक्त मित्र समूह का शहर में एक साथ दो जगह रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ रक्त वीर समूह के संस्थापक मुकीम खान व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कंपाउंडर ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे शुरू किया गया जो शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा शिविर में 786 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा भीलवाडा कस्बे सहित जिले से रक्तदाता शिविर में पहुंच रहे हैं रक्तदान शिविर में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कंपाउंडर ने बताया कि ब्लड किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है एक इंसान के द्वारा दिया हुआ ब्लड ही

दूसरे इंसान के काम आता है

संस्थापक मुकीम खान ने बताया इंसान का खून ही इंसान के काम आता है। सचिव जाहिद खान ने बताया कि इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए अपनी और अपने 72 साथियो की क़ुरबानी करबला के मैदान में पेश की। इंसानियत को कायम रखने के लिए अपने खून का अतिया पेश कर अकीदतमंदो ने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश की।

 

रक्त मित्र समूह द्वारा अभी तक 11 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है।रक्तदान मित्र समूह द्वारा कोरोना काल से अभी तक 28प्लाज्मा व 80 प्लैटलेटस दान किये गये सचिव जाहिद खान ने बताया कि रक्त मित्र समूह के सभी कार्यकर्ता लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं राजस्थान में किसी भी व्यक्ति के कहीं पर भी रक्त की जरूरत तुरंत उसकोरक्त की व्यवस्था करवाते है।

रक्तदान शिविर भवानी नगर शाहरुख आशियाना व दूसरा शिविर पांसल चौराया माणिक्य लाल टेक्सटाइल कॉलेज में आयोजित किया गया खबर लिखने तक दोनों जगह 300 यूनिट रक्तदान हो गया था इस मौके पर रक्त दान शिविर में योगदान करने हारुन काजी, जाकिर तंवर, हकीम खान ,इमरान खान फोटोग्राफर , रशीद खा पठान , रज्जाक मंसूरी, मुन्नवर खान , निज़ाम खान,शाहरुख़ मंसूरी, गोटू मोहम्मद,रफीक खान यूआईटी,रफीक , मुन्ना कुरैशी, आजाद खान सहित हर रक़तदाता ऒर रक्तमित्र समूह की पूरी टीम मौजूद थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम