आधार नम्बर को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए आज बूथ पर बैठेगें बीएलओ, आमजन चूकें नही, नही तो..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा / मतदाता सूची को त्रूटि रहित बनाने व प्रमाणीकरण के लिये 01 अगस्त, 2022 से जारी अभियान के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किये जा रहे सर्वे के माध्यम से जिले के 5,58,894 मतदाताओं के आधार नम्बर को मतदाता सूची से जोड़ा जा चुका है।

निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी ने बताया कि मतदाता सूची से आधार नम्बर जोडने के लिए 21 अगस्त 2022 (रविवार) को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। विषेष षिविर के दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने आम मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता सूची मंे पंजीकृत ऐसे मतदाता, जिन्होने अभी तक अपना आधार नम्बर मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, वह 21 अगस्त 2022 (रविवार) को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदाता सूची में अपना आधार नम्बर अपडेट करावें।

Voter Helpline App मोबाईल ऐप्लिकेषन एवं https://voterportal.eci.gov.in वेबसाईट के माध्यम से मतदाता स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन कर स्वयं का एवं परिवार के सदस्यों का आधार नम्बर मतदाता सूची में अपडेट कर सकते है। सभी ERO(SDM) अपने अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ को दिशा निर्देश प्रदान करते हुए उन्हें पाबंद करें।

अपील
आम जनता से अपील है कि वह अपने आधार को मतदाता सूची से जुड़वाने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस कार्यक्रम में भागीदारी निभा सरकार और प्रशासन का सहयोग करें

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम