Bhilwara news /राकेश मीणा। जिले मे बजरी माफियो के खिलाफ प्रशासन एक बार सक्रिय हो गया है जिले के मांडलगढ़ मे बजरी माफिया के खिलाफ उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा के निर्देशन में नायब तहसीलदार वेणी प्रसाद सरगरा ने टीम के साथ बजरी से भरे 6 डंपर, ट्रेलर अवैध बजरी दोहन करते हुए को जब्त कर लिया है जप्त कर नायाब तहसीलदार ने माइंस विभाग को भी दी गई कार्रवाई की सूचना, कार्रवाई के बाद से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया ।
बेनी प्रसाद सरगरा ने बताया कि अवैध खनन करते हुए बिकरन चोराया से पांच टेलर जप्त किय एक डंपर होड़ा से जप्त किया बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई से बजरी व्यवसाय में लिप्त माफियाओं में हडक़ंप मच गया।
जिस दौरान कई बजरी भर रहे टे्रलर एवं ट्रक चालक गाडियां छोड़ भाग गए । मौके पर पहुंचे खनन विभाग के कर्मचारियों ने छह ट्रकों के खिलाफ अवैध खनन करने पर मामला दर्ज करवाया जिसमें 3 गाड़ियों को जांच के दायरे में रख लिया है
फर्जी रवन्ना से ला रहे बजरी, माइनिंग विभाग नहीं करवा रहा केस
जब सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन पर रोक लगाई है, तभी से बजरी बाजार में अधिक दामों में बेचा जा रहा है, लेकिन अब बजरी माफिया के द्वारा फर्जी रवन्ना बनाकर बजरी को बेच रहे हैं। इसका एक उदाहरण मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला। उपखंड अधिकारी और नायाब तहसीलदार द्वारा बजरी से भरे 6 ट्रको को पकड़ कर मुक़दमा दर्ज कर लिया ।
जिस में 3 ट्रकों रवन्ना बताकर कर जांच में रख ली जबकि ये रवन्ना जोधपुर जैतारण पाली से कटवाते है और बजरी मांडलगढ़ क्षेत्र की बनास नदी से भरी जाती है उसी फर्जी रवन्ना से बजरी माफियाओं द्वारा बारां झालावाड़ कोटा तक बजरी की सप्लाई की जाती है और जोधपुर पाली जेतारण से रवन्ना बनने के एक घंटे बाद ही बजरी के ट्रक को मांडलगढ़ पहुंचा देते हैं ।
अगर खनन विभाग द्वारा सही तरीके से जांच की जाए तो रवन्ना बनाकर अवैध परिवहन करें बजरी माफिया की पोल खुल जाए लेकिन खनन विभाग भी रवन्ना का हवाला देकर गाड़ियों को छोड़ देते हैं
रवन्ना का हवला देकर नहीं करवाते एफआईआर दर्ज
बजरी के ट्रक पर माइनिंग विभाग की द्वारा रवन्ना का हवाला देते हुए एफ आई आर दर्ज नहीं करवाते हैं कुछ दिन पूर्व में भी काछोला थाना मांडलगढ़ थाना में रवन्ना बताकर बजरी की गाड़ी पर मुकदमा दर्ज नहीं करवाया
जिला कलक्टर द्वारा बजरी की कालाबाजारी पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिये सख्त हिदायत देने के साथ पुलिस और खान एवं भू विज्ञान अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर रखी है इसके बावजूद बजरी माफियाओं का खेल, थमने का नाम नहीं ले रहा है।
माफिया आधी रात के बाद बजरी से भरे सैंकड़ों ट्रकों को रवाना कर रहे हैं। पुख्ता खबर है कि इस अवैध गोरखधंधे को सरकार द्वारा रोकने बावजूद बजरी माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं