भीलवाड़ा में भाजपा की महिला पार्षद व पति रिश्वत लेते गिरफ्तार 

भीलवाड़ा / भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा नगर परिषद में भाजपा की पार्षद और उसके पति को एक ठेकेदार से ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  के अनुसार ब्यूरो को नगर परिषद में ठेकेदार कुमावत ने शिकायत की थी परिषद के वार्ड संख्या कोणती की पार्षद लक्ष्मी देवी शहर का पति मुकेश सेन उसे परिषद की ओर से काशीपुरी में एक नाला निर्माण का कार्य शुरू करने देने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं ।

इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज ऐसी भी के इंस्पेक्टर नरसी लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए पार्षद लक्ष्मी देवी सेन और उसके पति मुकेश सेन को ठेकेदार से ₹30000 नकद तथा ₹120000 का चेक  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया खबर लिखे जाने तक ब्यूरो की कार्रवाई जारी थी।