भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी के गृह जिले में पूर्व विधायक आक्या ने दिखाई भाजपा को आंख,टिकट मे बंदरबांट का आरोप

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News / भारतीय जनता पार्टी में भीलवाड़ा जिले की भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट शाहपुरा आरक्षित विधानसभा सीट और आसींद विधानसभा सीट में उठे बगावत के और अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह जिले में भी लावा के रूप में भभक उठी और निवर्तमान विधायक चंद्रभान आंक्या ने भाजपा को आंख दिखाते हुए ।

पार्टी पर विधानसभा चुनाव में टिकटों की बंदर बात करने का गंभीर आरोप लगाया और इसी के साथ ही चंद्रभान ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा भाजपा के प्रत्याशी नरपत सिंह राजनीति पर भी जमकर तंज कसे । चंद्रभान ने आज अपने समर्थकों सहित पार्टी से इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ेंगे ।

चित्तौड़गढ़ में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित 34 प्रमुख पदाधिकारी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । चंद्रभान सिंह ने पत्रकार वार्ता में भाजपा पर सबसे बड़ा हमला बोला और कहा की राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट में बंदरबाट हुई उसका वे जल्द सबूत के साथ खुलासा करेंगे।        

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बताया की अब तक भाजपा के लगभग ढाई हजार पदाधिकारी ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है एक पत्रकार वार्ता में विधायक चंद्रभान सिंह ने पदाधिकारी के साथ इस्तीफा दिया तथा उन्होंने भाजपा पर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बनाए गए प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी ने आम जनता के लिए उनको देख लेने की धमकी दी।

चन्द्रभान ने कहा की नरपत सिह राजवी ने सोमवार को जब उसने नामांकन भरा जिसमें हजारों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र के लोग आए उनके लिए बोला है कि वह 300 ₹500 में ले गए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों का नरपत सिंह है राजवी ने अपमान किया उनको आम जनता से माफी मांगने चाहिए उन्होंने कहा कि चित्तौड़ की जनता को बाहरी प्रत्याशी मंजूर नहीं है ।

उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता के साथ धोखा किया गया है भाजपा को माफ नहीं करेगी उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह नहीं आम जनता विधानसभा चुनाव लड़ रही है तथा आम जनता की जीत होगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम