भीलवाड़ा / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने शनिवार को पार्टी पदाधिकारी,प्रभारीयो, जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेकर उनको आने वाले चुनाव में जीत का मंत्र दिया, उन्होंने विधानसभा चुनाव कि सभी सातों विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य सौंपते हुए कहा कि सशक्त मंडल ,सशक्त बुथ को आधार बनाकर पार्टी के विस्तार का कार्य निरंतर करते रहना है ।
बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, अजमेर संभाग प्रभारी अतर सिंह भडाना, जिला चुनाव प्रभारी सुभाष बराला, जिला चुनाव सह प्रभारी गजराज सिंह राठौड, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, भाजपा उदयपुर संभाग सह प्रभारी मिथलेश गौतम ,नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मंचासीन थे।
हम सब का दायित्व बनता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो और योजनाओं का लाभ समाज के हर जरूरतमंद तबके और अंतिम पात्रों तक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पूर्णता में हर कार्यकर्ताओं को जुटना है।
जिला बैठक में जिला चुनाव प्रबंधन समिति , सातों विधानसभाओं के विधानसभा संयोजक ,विधानसभा प्रभारी, विधानसभा इलेक्शन एजेंट, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा प्रवासी,विधानसभा समन्वयक,जिला महामंत्री एवं पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे