भाजपा नेता और अजमेर जिला प्रमुख पति व एएसपी पर महिला सब इंस्पेक्टर ने लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ अजमेर के भाजपा नेताओं पर महिलाओं और युवतियों द्वारा रेप छेड़छाड़ अश्लील हरकतों के आरोप लगने का दौर जारी है पहले अजमेर डेयरी के चेयरमैन पर एक युवती ने रेप और अश्लीलता जैसे संगीन आरोप लगाए और अब अजमेर जिले के ही भाजपा नेता तथा जिला प्रमुख के पति और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर पुलिस विभाग की ही एक महिला थानेदार ने रेप करने का आरोप लगाया है थानेदार ने भाजपा नेता पर तो शादी का झांसा देकर रेप करने का और उसकी हत्या करने का अंदेशा तक जताया है ।

इस संबंध में महिला थानेदार ने भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाने में भाजपा नेता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 12 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है भाजपा नेता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ संगीन मामला दर्ज होने से जहां राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है वहीं दूसरी और पुलिस महकमे में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है ।

प्रताप नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर के मसूदा हाल पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में महिला ने अजमेर निवासी भाजपा नेता और अजमेर की जिला प्रमुख पति भंवरसिंह पलाड़ा के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज करवाया है। इस रिपोर्ट में भंवरसिंह पलाडा के अलावा पलाडा के चालक रविंद्र, पीए किशन पुरी, बॉडीगार्ड करण, बजरंग, विजय, मनीषा, धीरज, महिला कांस्टेबल रश्मी, नागौर एएसपी संजय गुप्ता व शिव बन्ना का नाम भी शामिल है।

पीडि़ता सब इंस्पेक्टर ने थाने मे दी रिपोर्ट मे बताया कि उसने वर्ष 2018 में भंवरसिंह पलाड़ा से तबादले के लिए तत्कालीन एएसपी संजीव गुप्ता के कहने पर सम्पर्क किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान भंवर सिंह उसके पुलिस लाइन क्वाटर पर आया। रिवॉल्वर दिखकर उसका रेप किया। इसके बाद जब पीड़िता ने विरोध जताया तो उसे शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद कई बार अलग अलग स्थानों पर उसके साथ रेप करता रहा।

पुलिस ने आईपीसी 450, 376D, 376(2)(N), 354, 506, 365, 323, 120B मे मामला दर्जकर।जांच पड़ताल शुरु कर दी है । पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अप्रैल 2021 में वह जोधपुर गई थी। जहां भंवर सिंह पलाड़ा व अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। उसके फोटो को वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद से पीड़िता के पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसे डर है कि उसकी इस मामले में हत्या की जा सकती है। उसे गंभीर मामले में फंसाया जा सकता है। इसके चलते पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

दबंग चचंल मिश्रा करेगी जांच

मामले की जांच शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा करेगी विदित है कि यह वही दबंग चंचल मिश्रा है जिन्होंने रेप कांड में आसाराम बापू को जोधपुर में पुलिस उप अधीक्षक रहते हुए गिरफ्तार किया था और सलाखों के पीछे डाला था तथा पूरे मामले की जांच भी की थी और इसी का नतीजा है कि आज तक आसाराम बापू सलाखों के पीछे हैं और इस मामले की जांच के चलते चंचल मिश्रा को धमकियां तक मिल चुकी है

इनकी जुबानी

महिला सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी भंवर सिंह पलाड़ा के साथ 12 लोगों के नाम दर्ज हैं। इनमें से एक एएसपी का नाम भी शामिल है। इस पूरे मामले की जांच शाहपुरा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा द्वारा की जाएगी।

आदर्श सिद्धू पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम