भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक में भाजपा- कांग्रेस के पार्षद उलझे,337.55करोड का बजट पारित

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा नगर परिषद की बैठक आखिर लंबे समय से इंतजार के बाद आज नगर परिषद सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में उपसभापति रामलाल योगी और आज ही चुने गए ।

नेता प्रतिपक्ष और नारायणी वाल परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी की मौजूदगी में इस बैठक में सभापति राकेश पाठक के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया और विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षद तथा सत्तापक्ष भाजपा के पार्षद आपस में उलझ गए और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई ।

लेकिन वहां उपस्थित होमगार्ड के जवानों ने बीच-बचाव किया लेकिन हंगामे की स्थिति काफी देर तक चलती रही और इसी हंगामे के बीच कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए तथा परिषद के इतिहास में पहली बार आज बोर्ड बैठक और बजट बैठक एक साथ हुई बोर्ड बैठक के बाद बजट बैठक हुई।

जिसमें 337.53 करोड़ का बजट पारित किया गया बोर्ड बैठक में सभापति ने कहीं जनहितकारी और विकास से संबंधित निर्णय लिए।

BJP-Congress councilors clash in Bhilwara Municipal Council's board meeting, budget of 337.55 crores passed

बोर्ड बैठक शुरू होते ही सोमवती राकेश पाठक ने पहले ही बिंदु पर रेगर महासभा को राजस्व ग्राम ख्वाडा में 1500वर्ग मीटर तक भूखंड आवंटन का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया।

इसको लेकर कांग्रेस पार्षद जितेंद्र राजावत राधेश्याम गुर्जर सहित सभी पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया उनका कहना था कि सभी समाजों को जमीन आवंटित की जाए इस पर सभापति पाठक ने जवाब दिया कि जिन भी समाज ने जमीन के लिए आवेदन कर सभी प्रक्रिया पूरी कर दी है ।

उन सभी के आवेदन पर सदभावना पूर्वक उपलब्ध है के आधार पर विचार किया जाएगा लेकिन सभापति के इस बयान के बाद भी कांग्रेसी पार्षद हंगामा करते रहे और विरोध जताते रहे ।

इस पर सभापति पाठक ने कहा कि हम आते इस ग्रुप का प्रोसीडिंग में दर्ज कर लिख देते हैं कि कांग्रेसमें कर समाज को जमीन देने का विरोध कर रहा है वापति पाठक के इस बयान पर कांग्रेसी पार्षद और भड़क गए ।

आसन तक पहुंच गए तथा हंगामा करने लगे और सभापति माफी मांगे कि जोर-जोर से नारे लगाने लगे और चेतावनी दी कि जब तक सावती माफी नहीं मांगेंगे तब तक सदन को नहीं चलने देंगे कांग्रेसी पास है जब आसन तक पहुंचे ।

तो इसके प्रतिकार में भाजपा के पार्षद भी वहां पहुंच गए स्थिति यह हो गई कि दोनों ही दलों के पार्षद आपस में लगने लगे तब होमगार्ड के जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया उपसभापति रामलाल योगी नेता प्रतिपक्ष ओम नारायण वालों ने भी आक्रोशित पार्षदों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन विपक्षी कांग्रेसी पार्षद सुनने को तैयार नहीं हुए और इसी हंगामे के बीच सभापति राकेश पाठक ने बोर्ड बैठक के प्रस्ताव भाजपा पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों के सहयोग से बहुमत के आधार पर पारित कराना शुरू कर दिया इससे कांग्रेसी पार्षद और ज्यादा आवेशित हो गए और हंगामा करने लगे।

आज के बोर्ड बैठक में पार्षदों तथा पूर्व पार्षद वादी कार्यों एवं परिषद के कर्मचारियों को रियायती दर पर भूखंड आवंटन करने का प्रस्ताव सर समिति से पास किया गया ।

इसी के साथ ही 20 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों पर डामर एनसीसी सड़कों के निर्माण की भी प्रसाद सिंह ने वित्तीय स्वीकृति दी गई तथा जिंदल सॉ लिमिटेड को दिया जा रहा है गंदे पानी को रोकने तथा नए एसटीपी प्लांट के लिए आवंटित जमीन को नष्ट करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

गोल प्याऊ चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप सर्कल होगा

बोर्ड बैठक में कॉल पर आओ चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा रानी का प्रस्ताव पारित किया गया अब इसके प्रतिमा स्थापित होने के बाद गोल पर्व का नाम बदलकर माना प्रताप सर्कल हो जाएगा।

इसी के साथ ही ऐसी चौक पर जो सर्किल है उसका नाम एनसीसी सर्कल करने के साथ ही वहां युद्ध वाला एक टैंक स्थापित किया जाएगा जो सेनाओं के विजय प्रतीक के रूप में होगा 10 को भीलवाड़ा लाने का खर्चा स्थापित करने का खर्चा नगर परिषद में बहन करेगी।

चित्रकूट धाम में छह करोड़ की लागत से इंदौर स्टेडियम बनाने गांधी सागर तालाब के सुंदरीकरण 25 करोड़ रुपए खर्च करने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।

बोर्ड बैठक के बाद बजट बैठक आहूत की गई इस बजट बैठक में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 8 के अंतर्गत साल 2022-23 के स्वीकृत बजट अनुमानों में पुनः निवेदन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया।

इसके बाद आस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 17 और 18 के अंतर्गत साल 2023–24 का 337 करोड़ 53 लाख ₹12000 का बजट पेश किया इसमें 1 अप्रैल 2023 को वाराणसी करोड़ 70 लाख ₹67000 का प्रारंभिक शेष बताया गया बजट प्रस्ताव में अगले वित्त वर्ष में 244 करोड 79 लाख ₹45000 की आय होने का अनुमान लगाया गया है।

तथा पूरे साल में विकास कार्यों कर्मचारियों के वेतन भत्तों सहित अन्य खर्चों में 261 करोड़ 3200000 रुपए होंगे 31 मार्च 2024 को 76 करोड 21 लाख ₹12000 का अधिशेष रहेगा।

यह पार्षद सक्रिय नजर आए

बोर्ड बैठक में पार्षद योगेश सोनी जितेंद्र राजावत विजयवाड़ा इंदु बंसल संजू देवी खटीक ओम पाराशर लव जोशी राजेश सिसोदिया सुशीला बेरवा उमाकांत पंडित मुकेश शास्त्री रेखा पुरी सागर पांडे हेमंत शर्मा लाभ शंकर चौबे श्यामलाल आदि ने प्रस्ताव परिचर्चा की और प्रस्ताव रख अपनी भूमिका निभाई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम