Bhilwara News / Dainik reporter( मूलचन्द पेसवानी): भीलवाड़ा नगर परिषद (Bhilwara nagar parishad ) की सभापति ललिता समदानी (Chairman lalita samdani )के खिलाफ सोमवार को भाजपा (Bjp) के 36 व सात निर्दलीय पार्षदों (independent)ने विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व उपसभापति मुकेश शर्मा की अगुवाई में जिला कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।
इन पार्षदों ने सभापति के खिलाफ कई गंभीर अनियमितताएं करने व भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर तुंरत बोर्ड की बैठक आहुत करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है। सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में सभापति ललिता समदानी कांग्रेस में शामिल हुई थी।
इससे पूर्व भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायतों व आरोपों के चलते उनको भाजपा से निलबिंत कर दिया था।
भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति ललिता समदानी के खिलाफ लामबंद हुए पार्षदों ने सोमवार को उपसभापति मुकेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है।
इससे पूर्व सभी 43 पार्षद उपसभापति के साथ एक बस में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।
पार्षदों के साथ शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भाजपा नेता राकेश पाठक व अधिवक्ता उम्मेदसिंह राठौड़ भी हैं।
ये पार्षद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। जिला कलेक्टर के समक्ष उपसभापति मुकेश शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर उसका वाचन किया।
बाद में उन्होंने जिला कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी सौंपे जिन पर विधायक अवस्थी ने भी बतौर नगर परिषद मेंबर के हस्ताक्षर किये।
जिला कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के मौके पर पार्षदों का वहां पर भौतिक सत्यापन किया। इनमें 36 पार्षद भाजपा के हैं और 7 निर्दलीय हैं।
भाजपा पार्षद राधेश्याम सोमाणी की मौत हो चुकी है जबकि एक स्वयं सभापति ललिता समदानी हैं। परिषद में भाजपा के कुल 55 पार्षदों में से 38 पार्षद है। सभापति ललिता समदानी भाजपा से चेयरमेन बनी थी पर बाद में शिकायतों, भ्रष्ट्राचार के मामलों को लेकर पार्षदों की शिकायत पर उनको भाजपा से निलबिंत कर निश्कासित कर दिया गया। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।