Bhilwara News । भीलवाड़ा ज़िले के बिजोलिया थाना पुलिस चौथे स्तंभ पत्रकार की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने बजाए 5 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही कर आरोपी को सरंक्षण देने की कोशिश की जा रही है । बिजौलिया क्षेत्र में 15 जुलाई को शाम 7 बजे प्रेस क्लब के बिजोलिया के अध्यक्ष एवं संवाददाता श्याम विजय वर्गीय के साथ बिजोलिया के एक आदतन शिकायती युवक कैलाश नाथ योगी एवं उसकी पत्नी रानी योगी द्वारा बदसलूकी करने एवं मोटर साइकिल के आड़े फिर गाली ग़लोच करने की घटना के बावजूद बिजोलिया पुलिस आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।
पत्रकार ने 15 जुलाई को थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया की युवक एवं युवक की पत्नी आये दिन लोगों को ब्लैक मेल कर वसूली करते हे ओर उपखंड क्षेत्र के सरकारी विभागो में लोगों के आर टी आई के माध्यम से दस्तावेज निकाल तकनीकी पेच में उलझा कर लोगों से वसूली करते हे । इसी क्रम में युवक एवं युवक की पत्नी पिछले कई माह से उन्हें ब्लैक मेल कर रहे हे ओर धमका रहे हे ।
पत्रकार ने रिपोर्ट में बताया की ये लोग वीडीयो ग्राफी ऑन कर लड़ाई झगड़े पर उतारू रहते हे । युवक एवं उसकी पत्नी आये दिन ब्लेक मैल कर बाजार में सम्पतियो की नकले लेकर झूठे मुकदमो मे फंसाने की धमकियां देते है और बाजार मे छवि को धुमिल करने के लिये झूठी अफवाह फैला रहे है साथ ही पत्रकार को तथा उनके परिवार को छेडखानी के झूठे मुकदमे फंसाने की धमकिया दे रहे है।
जानकारी के अनुसार दोनो पति पत्नी आये दिन लोगो की संपतियो की नकले निकलाकर ब्लेक मेल का कार्य करते है और कई लोगों पर थाने में पुलिस पर दबाव बनाकर मामले दर्ज कराये हे । इन लोगों से क्षेत्र की थाना पुलिस भी कार्यवाही से कतरा रही हे । इस सम्बंध में जब बिजौलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो सम्पर्क नहीं हो पाया ।
इस सबंधं मे जब थाना प्रभारी विनोद मीणा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नही हो पाया