
Bhilwara/ मूलचन्द पेसवानी। रायला नेशनल हाइवे 48 पर ओवरटेक करते सीएनजी गैस से भरा ट्रक टकराया सीमेंट से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली से नानकपुरा के पास ब्रिज पर सीमेन्ट से भरी ट्रॉली पलटी कोई हताहत नहीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायला थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर सीमेंट लेकर आ रहा ट्रेक्टर व सीएनजी गैस से भरा ट्रक ओवरब्रिज से निकल रहे थे । इस दौरान ट्रक ओवरटेक करने लगा तो ट्रेक्टर का बेलस बिगड़ने से ट्रक के आगे के हिस्से जा भिड़ा ओर सीमेंट से भरी ट्रॉली पलटी खा गई थी ।
हादसे के दौरान सीएनजी टैंक के नही लगने से बड़ा हादसा टल गया था व ट्रेक्टर नही पलटने से ड्राइवर को कोई चोट नही लगी ।
सूचना पर हाइवे पेट्रोलियम व श्री श्याम एम्बुलेंस सहित हाइड्रोलिक व रायला पुलिस मौके पर पहुँचकर लगा जाम खुलवाया गया ।