Bhilwara News /Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) : भीमगंज पुलिस (Bhimganj Police) की ढिली गश्त चोरों के लिए वरदान साबित हो रही है। बैखौफ चोर (Fearless thief) अब बीच बाजार वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।
ऐसी ही एक बड़ी वारदात को चोरों ने मिलन टॉकिज (Milan Talkies) के सामने अंजाम देने हुये सोना सेल्स नामक कैमरा शॉप से 15 लाख 44 हजार रुपए के कैमरे व अन्य उपकरण और नकदी चुरा ली। चोरों ने छत के रास्ते से प्रवेश कर यह चोरी की।
चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके के व्यापारी दहशत में हैं। सोना सेल्स के संचालक राजेश बापना ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे वे, घर से शॉप पर पहुंचे। शॉप के ताले खोलकर अंदर गये तो सामान बिखरा पड़ा था।
इस पर चोरी का संदेह होने पर उन्होंने शॉप में छानबीन की तो छत के रास्ते पर शॉप में लगा लोहे का गेट कटर से कटा हुआ था। वहीं छत पर लगा एक अन्य लकड़ी के गेट का कूंदा टूटा मिला। शॉप में शोकेस में रखे कैनन, निकॉन जैसे महंगे 14 कैमरे विथ लैंस, सीसी टीवी कैमरे की हार्डडिस्क और गल्ले से 40 हजार रुपए गायब मिले। इसकी सूचना तुरंत ही भीमगंज थाने को दी।
थाने से तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फौरी कार्रवाई कर लौट गये। उधर, इस वारदात को लेकर इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। बापना ने चोरी गये कैमरों की कीमत 15 लाख 29 हजार रुपए और हार्डडिस्क की कीमत 15 हजार रुपए बताई है।
सीसी टीवी की हार्डडिस्क भी ले गये-चोर, इस शॉप में लगे सीसी टीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये। ऐसे में माना जा रहा है कि चोर शातिर थे। चोरों ने सीढियों के रास्ते पर लगा एक सीसी टीवी कैमरा भी घूमाकर छत की ओर कर दिया था।
पुलिस वाले बोले, थाने आकर रिपोर्ट कर देना-चोरी की इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फौरी कार्रवाई कर लौट गये। इन पुलिसकर्मियों ने संचालक से बोला की थाने आकर रिपोर्ट दे देना। व्यापारियों का कहना था कि चोरी की बड़ी वारदात पर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
वारदात के लिए खरीद लाये नये औजार-चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नये औजार भी खरीदे थे। इन्हीं औजारों का उपयोग चोरों ने सोना सेल्स की छत पर लगे लकड़ी के गेट को तोडने, लोहे का गेट काटने और गल्ला तोडने के काम लिया।
खाली भूखंड में छोड़ गये औजार-चोरों ने सोना सेल्स में वारदात को अंजाम देने के बाद काम में लिये औजार एक प्लास्टिक थैले में भरकर दुकान के पीछे एक खाली भूखंड में छोड़ दिये। ये औजार सुबह भूखंड में पड़े मिले। इनमें पेचकस, सब्बल, हथौड़ी, कटर मशीन, आरी का पत्ता, बसोला आदि शामिल हैं। औजार बाद में पुलिस अपने साथ ले गई।
आये दिन वारदात, फिर भी गंभीर नहीं शहरी पुलिस-शहर के एक के बाद एक लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। भीमगंज थाना इलाके में ही जिला अस्पताल परिसर स्थित एक डॉक्टर के घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी हो गई थी। इसके अलावा अस्पताल में ही इलाज के लिए आने वाले आधा दर्जन से ज्यादा महिला मरिजों को बेवकुफ बनाकर महिला गहने ले उड़ी। इसी तरह शास्त्रीनगर में भी एक डॉक्टर सहित दो लोगों के घरों में बड़ी चोरियां हो चुकी है। आये दिन हो रही चोरियों से आमजन सहमा है।