भीलवाडा / वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर अब तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है और लगातार इससे संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है आज यह आंकड़ा 300 के नजदीक पहुंच चुका है आ जाए रिपोर्ट में 285 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी आए हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1525 नमूनों की जांच में 285 रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए पॉजिटिव रोगियों की संख्या का आंकड़ा 200 से पार का यह सिलसिला लगातार छठे दिन भी जारी रहा 285 पॉजिटिव रोगियों में से ग्रामीण क्षेत्र में 110 शेष शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर और सुभाष नगर पूरी तरह से कोरोनावायरस वोट बन चुके हैं
आसींद में 13 बनेड़ा में 4 बापू नगर में 30 चपरासी कॉलोनी में 18 चंद्रशेखर आजाद नगर में 17 गंगापुर में 20 गुलाबपुरा में एक जाजपुर में 15 काशीपुर में 11 कोटडी में दो मांडल में तीन मांडलगढ़ में 20 उपनगर पुर में साथ रायपुर में दो सांगानेरी गेट में 16 उप नगर सांगानेर मैं 12 शाहपुरा में 15 शास्त्री नगर में 29 सुभाष नगर गति और सुवाणा 19