
भीलवाड़ा / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन और उनके परिजनों का भीलवाड़ा प्रवास के दौरान तेली समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया श्रीमती यशोदा बेन आज अपने परिवार के साथ जिले के बिजोलिया कस्बे में तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष के यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल हो रही है।
भीलवाड़ा तेली समाज के जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली बताएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जशोदाबेन भाई और मुंह बोले भाई बाबू लाल राठौड़ के साथ निजी वाहनों से निजी यात्रा पर देर रात बिजोलिया जाते समय त्रिवेणी चौराहे पर पहुंची जहां तेली समाज के अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश प्रभारी बाबूलाल राठौर प्रदेश युवा अध्यक्ष ओमप्रकाश नेणावा मोहनलाल दिया
प्रदेश भगवा फोर्स पूरणमल तेली दिनेश कुमार तेली शिव लाल जादम राजू तेली श्यामलाल राम सुख तेली रामेश्वर लाल तेली राजु तेली गोपाल तेली सुखदेव तेली रामलाल तेली श्याम लाल तेली महावीर तेली सहित महिला जिलाध्यक्ष आशा पचलोडिया जिला महामंत्री रेखा नेणावा जिला मंत्री शोभा मान्दरिया जिला प्रवक्ता आशा जादम जशोदा मान्दरिया सहित सैकड़ों महिलाओं ने सॉल ओडा कर माला पहना कर
भव्य स्वागत किया साथ ही वार्ड नंबर 50 में पार्षद उदय लाल तेली के निवास पर श्रीमती यशोदा बेन और उनके परिजनो का शहर सभापति राकेश पाठक सहित सभी महिलाओं ने शाल ओढाकर किया माला पहनाकर स्वागत किया ।
श्रीमती जशोदाबेन के बाद बिजोलिया के रवाना हो गई और तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार चंद्र वाल के यहां रात्रि विश्राम किया और आज वह चंद्रवाल के यहां शादी समारोह में शामिल होकर पुनः प्रस्थान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के भीलवाड़ा प्रवास की खबर पर बिजोलिया मांडलगढ़ थाना पुलिस की त्रिवेणी चौराहे पर पहुंची और तथा बिजोलिया तक उनको एस्कॉर्ट प्रदान किया।