संत ने माधव गौशाला का अवलोकन कर गायों को गुड़ व लापसी खिलाई
Bhilwara News / Dainik reporter ( मूलचन्द पेसवानी): ओम विश्व शांति देहरादून (Om Vishwas Shanti Dehradun) के संस्थापक सन्त दुर्गेश आचार्य (Saint Durgesh Acharya) ने सोमवार को नौगांवा में
परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Param Pujya Madhav Cow Science Research Institute at Naugaon)की ओर से संचालित माधव गौशाला (Madhav Gaushala) का अवलोकन किया।
उन्होंने इस मौके पर गोवंश की पूजा अर्चना कर उन्हें लापसी व गुड़ खिलाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि माधव गौशाला में श्री कृष्ण साक्षात रुप से
विराजमान है। यहां सांवलिया सेठ का मंदिर होने से इसकी महिमा और बढ़ गई है। इस मौके पर संत का गौशाला के
सचिव सत्यप्रकाश गगड़, पीयूष सोडाणी, हरगोविंद सोनी, पंडित प्रकाश शर्मा, व्यवस्थापक अजीत भाई, दादा
पुरुषोत्तम , अभिषेक काबरा रामरत्न जागेटिया सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।