अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के खिलाफ 171 कार्यवाहियों के साथ भीलवाड़ा राज्य में प्रथम स्थान पर, कलेक्टर मेहता का कमाल

संयुक्त जांच दल ने 171 जगह कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। जिसमें 11 हजार 680 टन खनिज जब्त किया गया है वहीं, 126 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है।

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा /अवैध खनन, ( mining ) अवैध निर्गमन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए भीलवाड़ा जिले में संयुक्त जांच दल का अभियान जारी है।

अभियान के तहत 15 जनवरी से अब तक संयुक्त जांच दल ने 171 जगह कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। जिसमें 11 हजार 680 टन खनिज जब्त किया गया है वहीं, 126 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है।

अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 87 वाहन/मशीनरी को भी जब्त किया है। अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के खिलाफ कार्यवाहियों और वसूली में भीलवाड़ा राज्य में प्रथम स्थान पर है।

जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीओआईटी वीसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने अवैध खनन के खिलाफ और प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देने के निर्देश दिये और उपखंडवार की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से अब तक जिले में संयुक्त जांच दल ने 85 अवैध खनन, 61 अवैध निर्गमन एवं अवैध भंडारण के 19 सहित कुल 171 प्रकरण बनाए गए हैं।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करने के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएं। साथ ही कहा कि जिले में यह अभियान 15 फरवरी तक अनवरत चलाया जाएगा।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा, आप फील्ड में खनन स्थलों पर हो रहे अवैध खनन और अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही पर ध्यान दे ताकि खनन गतिविधियों को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने समस्त पुलिस वृताधिकारी को निर्देश दिए की अवैध खनन के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाकर एफआईआर भी दर्ज करवाना सुनिश्चित करे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, एएसपी विमल सिंह , एसडीएम आव्हाद सोमनाथ(आईएएस), खनि अभियंता जिनेश हुमड, डीटीओ रामकृष्ण चौधरी सहित जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम