भीलवाड़ा पुलिस ने किया लूट गैंग का खुलासा,4 गिरफ्तार एक फरार

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा शहर में पिछले सप्ताह से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राही गिरोह डेयरी संचालकों व्यापारियों संत आदि के साथ लूट करने और उन पर जानलेवा हमला करने की घटना को अंजाम देने वाली वारदात का खुलासा करते हुए गैंग की 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है ।

जबकि 1 सदस्य भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है इस गिरोह ने पिछले 5 दिन के दौरान शहर में 10 वारदातों को अंजाम दिया तथा इस गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ शहर और जिले के विभिन्न थानों में करीब 10 से अधिक मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में 1 नवंबर से 5 नवंबर के मध्य विभिन्न थाना क्षेत्रों में राहगीरों व्यापारियों संतों पर जानलेवा हमला कर लूट की घटना करने वाली गेम के सक्रिय होने से आमजन में तहसील व्याप्त हो गई थी इस पर इस गैंग की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जेष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में डिप्टी एसपी शहर नरेंद्र दायमा और ग्रामीण रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

इस टीम ने साइबर और तकनीकी आधार पर तथा सीसीटीवी फुटेज इन सभी को आधार मानते हुए जांच पड़ताल की और इस गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के राकेश पुत्र नारायण बलाई(19) निवासी माताजी का खेड़ा सुवाणा सुनील दुबे पुत्र सुरेश कुमार (20) साल निवासी बड़ा मंदिर के पास सुवाणा गोलू कोली पुत्र सत्यनारायण कोली (18) साल निवासी मोक्ष धाम के पीछे दादाबाड़ी तथा एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया जबकि इस गिरोह का एक अन्य सदस्य गोपाल धोबी पिता भंवरलाल( 20) साल निवासी सुहाना फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।

एसपी आदर्श शिंदे ने बताया कि

आदर्श सिद्धू ने बताया कि इस गैंग ने कहां-कहा आ,दाते की जो इस प्रकार है

1- सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 1 नवंबर को गायत्री आश्रम के पास राजगीर पर निकले हत्यारों से हमला कर ₹30000 और मोबाइल लूटा
2- सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ही 4 नवंबर को सुखालय सर्किल के पास एक टेंपो चालक पर हथियार से हमला कर ₹10000 लूट लिए।
3- सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ही 5 नवंबर को गुलाब बाग के पास डेयरी संचालक पर जानलेवा हमला कर ₹13000 लूट लिए थे
4- शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को महाप्रज्ञ सर्किल पर डेयरी बूथ संचालक को जान से मारने की धमकी देकर ₹21000 और मोबाइल लूट कर फरार हो गए
5- प्रताप नगर थाना क्षेत्र में ही 5 नवंबर को लेबर कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को मारपीट कर उस पर हमला करके कुछ नगदी मोबाइल नहीं मिलने पर घायल कर फरार हो गए
6- प्रताप नगर थाना क्षेत्र में ही 5 नवंबर को ही मिर्ची मंडी श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए
7- प्रताप नगर थाना क्षेत्र में ही 5 नवंबर को लैंड मार्क होटल के समीप एक यात्री पर जानलेवा हमला कर उसके अटैची लूट कर फरार हो गए
8- प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को ऋषि वाटिका आजाद नगर में एक डेयरी बूथ संचालक पर जानलेवा हमला कर ₹11000 लूट कर फरार हो गए
9- सदर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को कोठारी नदी कोटा रोड पर स्थित कामधेनु मंदिर के संत पर जानलेवा हमला कर मंदिर से कीमती सामान लूट कर फरार हो गए
10- 5 नवंबर को ही सदर थाना क्षेत्र में ब्यावर चुंगी नाका सुखड़िया सर्किल पर एक कंबल बेचने वाले व्यापारी पर जानलेवा हमला कर कुछ नगदी व सामान नहीं मिलने से फरार हो गए।

एसपी सिद्धू ने बताया कि इस गैंग के सदस्य राकेश बलाई के खिलाफ शहर के सुभाष नगर मैं दो मुकदमे सदर थाने मे एक मुकदमा मांडलगढ़ में एक और भी बीगोद थाने में एक मामला चोरियों व नकबजनी के मामले दर्ज है तथा इसी तरह सुनील धोबी के खिलाफ सुभाष नगर थाना मगंरोप थाना कोटडी थाना मांडलगढ़ थाना और चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाने में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम