भीलवाड़ा नगर परिषद कार्मिकी अनिश्चितकालीन पेन डाउन हडताल पर उतरे,19 से सफाई कार्मिको ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News|  स्पिनफेड से समायोजित कर्मचारियों को नगर परिषद भीलवाड़ा में दी जा रही नियमित पोस्टिंग/ नियुक्ति के विरोध में राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा भीलवाड़ा द्वारा पेनडाउन हड़ताल की गई फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री हर नारायण माली ने बताया कि स्पिनफेड से समायोजित हुए 22 कार्मिकों को पूर्व में नगर परिषद भीलवाड़ा में पोस्टिंग दी जा चुकी है अब चार कार्मिक की और नियुक्ति के लिए आदेश हुआ है .

इससे परिषद के सभी पद लगभग भरने को है एवं परिषद पर वेतन के रूप में अतिरिक्त आर्थिक भार भी पड़ रहा है जिससे यहां के स्टाफ को भविष्य में तनख्वाह देने में भी समस्याआने का अंदेशा है .

इस संबंध में 5 अगस्त को परिषद स्टाफ द्वारा गेट मीटिंग आयोजित की गई थी एवं स्वायत्त शासन मंत्री व स्वायत्त शासन विभाग को सभापति एवं आयुक्त के मार्फत ज्ञापन दिया गया था उसके उपरांत भी चार और कर्मचारियों को नियुक्ति दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है .

इसके विरोध में 17 अगस्त को परिषद के समस्त स्टाफ ने प्रदेश संगठन मंत्री हर नारायण माली एवं स्थानीय अध्यक्ष शिव कुमार गारू के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल कर दी सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा भी पेन डाउन हड़ताल के समर्थन में 19 अगस्त को शहर के सफाई कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है। एवं मांगे नहीं माने जाने पर भविष्य में अनिश्चितकाल के लिए सफाई कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम