भीलवाड़ा में कल से बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर चालान व लाइसेंस निलंबन होगा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News।सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने एवं दुर्घटनाओ मे जन धन की क्षति को कम करने आम जनता मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं बढती हुई सडक दुर्घटनाओं के मुख्य कारक तेज गति, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए संचालित होने वाले वाहनों के विरूद्ध

 

पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले मे दिनांक 15 से 24 जुलाई तक विशेष संयुक्त जांच अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्ल्ांघन करने वाले वाहनो पर कार्यवाही की जाएगी।

उक्त अभियान के दौरान दुपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के बिना हेलमेट धारण कर वाहन संचालित न किए जाने पर, चौपहिया (कार, जीप आदि) वाहन चालक तथा साथ बैठने वाली सवारी बिना सीट बेल्ट धारण न कर वाहन संचालित किए जाने पर एवं निर्धारित गति सीमा से

अधिक गति से वाहन का संचालन करने पर व गलत दिशा मे वाहन चलाने व हाईवे पर गलत दिशा मे वाहन पार्किंग करने पर नियमानुसार जुर्माने के साथ-साथ काउन्सलिंग एवं लाईसेंस निलम्बन की भी कार्यवाही की जाएगी।

1 जून 2021 से हेलमेट का निर्माण एवं विक्रय केवल भारतीय मानक ब्यूरो के आईएस-4151 मानक के ही हेलमेट विक्रय किये जा सकते है। ऐसे व्यक्ति जो सब स्टैण्डर्ड हेलमेट बनाते हुए व विक्रय

करते हुए पाए जाएंगे उनके विरूद्ध 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक का जुर्माना किया जाएगा तथा उद्योग विभाग द्वारा ऐसे हेलमेटो को जब्त किया जाएगा।

इस अभियान के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा एवं स्कूल बस वाहनो मे एआईएस-140 मानक का व्हैकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस/जीपीएस न होने पर कार्यवाही की जाएगी। ऐसी एम्बूलेंसो जिन पर

ऐसे मानक का जीपीएस न लगा होने या लगा हो लेकिन राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) से एक्टीवेशन प्रमाण पत्र न होने तथा अनाधिकृत रूप से एलपीजी किट लगी एम्बूलेंसो के विरूद्ध सख्त

कार्यवाही की जाएगी जिसमे उनका फिटनेस निलम्बन की कार्यवाही भी की जाएगी।

उप श्रम आयुक्त ने सभी उद्योगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारियो को पत्र लिख कर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागो एव हितधारको के सहयोग से

चलाए जा रहे हेलमेट प्रोत्साहन शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सभी श्रमिकों, कार्मिकों आदि के साथ-साथ पडोस के  निवासियों

को स्वयं की ओर से एक चौथाई प्रोत्साहन राशि देकर आम सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा अग्रदूत के रूप में प्रशिक्षण लेने पर एक चौथाई

राशि पर ब्राण्डेड आईएस-4151 मानक का हेलमेट उपलब्ध कराने हेतु अपील की है। इसमे आधी राशि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत छूट दिलाई जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम